scorecardresearch
 

पटना: लाठी-डंडे लेकर उतरी शिव भवानी सेना, पार्कों में बैठीं लड़कियां भागीं

बिहार की राजधानी पटना में वैलेंटाइन-डे (valentines day) के मौके पर अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां पार्कों में लड़के और लड़कियां पहुंचे थे, लेकिन इसी बीच वहां शिव भवानी सेना के सदस्य लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए. भवानी सेना के सदस्यों को देखकर लड़कियां और अन्य युवक मौके से भाग निकले.

Advertisement
X
पटना के पार्क में पहुंचे शिव भवानी सेना के सदस्य. (Screengrab)
पटना के पार्क में पहुंचे शिव भवानी सेना के सदस्य. (Screengrab)

बिहार की राजधानी पटना में वैलेंटाइन डे पर लड़के और लड़कियां एक पार्क में पहुंचे थे. इस दौरान वहां लठ लेकर घूम रहे भवानी सेना के सदस्यों को देखा तो लड़के-लड़कियां भाग निकले. दरअसल, हिंदू संगठन शिव भवानी सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न पार्कों में लाठी-डंडों के साथ गश्त शुरू की थी. इसी को लेकर कार्यकर्ता पार्क में भी पहुंचे थे.

जानकारी के अनुसार, शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क किदवईपुरी में पूरी टीम के साथ लाठी लेकर पहुंचे. इस पार्क में कुछ लड़कियां और लड़के बैठे हुए थे. जब लड़कियों ने भवानी सेना के लोगों को लाठी लेकर आते देखा तो तुरंत उठकर मौके से भाग निकले.

यहां देखें Video

शिव भवानी सेना के सदस्य लव सिंह ने कहा कि वैलेंटाइन डे हिंदू संस्कृति के खिलाफ है. आज के दिन हम अपने शहीदों को याद करें, न कि पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण करें. जो भी पार्कों में अश्लीलता फैलाएगा, उससे लाठी-डंडों से निपटा जाएगा. शिव भवानी सेना के विरोध के चलते युवक-युवतियां पटना के पार्कों में जाने से बचते रहे.

यह भी पढ़ें: 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना...' पटना में वैलेंटाइन डे के खिलाफ प्रदर्शन, शहरभर में लगे पोस्टर

गौरतलब है कि बीते दिनों पटना की सड़कों पर इस संगठन ने कई पोस्टर लगाए थे, जिनमें वैलेंटाइन डे के बहिष्कार की अपील की गई थी. पोस्टर में लिखा था- जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना. पोस्टरों में अपील की गई थी कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की बजाय पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को सम्मान देना चाहिए.

Advertisement

संगठन के प्रमुख लव कुमार सिंह ने कहा था कि हम अश्लीलता फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर कोई सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें करता है तो लाठी-डंडों से उससे निपटा जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement