scorecardresearch
 

बिना पैसे दिए घर लाएं ये शानदार बाइक! हर महीने देने होंगे महज 4,873 रुपये, जानिए स्कीम

Yezdi ने अपने बाइक्स के विस्तृत रेंज को इंडियन मार्केट में पेश किया है, जिसमें रोडस्टर, एडवेंचर और स्क्रैंबलर जैसे मॉडल शामिल हैं. इस प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आप ब्रांड के किसी भी बाइक को बिना पैसे दिए जीरो डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं.

Advertisement
X

तंग बजट के चलते अगर आप बाइक नहीं ले पा रहे हैं तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.  हम आपको ऐसे शानदार बाइक के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप बिना पैसे दिए अपने घर ले जा सकते हैं. प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी  Yezdi जीरो डाउन पेमेंट पर अपनी किसी भी बाइक घर ले जाने का मौका दे रही है. हाल ही में Yezdi ने अपने बाइक्स के विस्तृत रेंज को इंडियन मार्केट में पेश किया है, जिसमें रोडस्टर, एडवेंचर और स्क्रैंबलर जैसे मॉडल शामिल हैं. यदि आप भी कम खर्च में एक बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए मुफीद साबित होगा. 

क्या है कंपनी का ऑफर: 

Yezdi के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आप ब्रांड के किसी भी बाइक का चयन कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको 5.99% की दर आसान किस्तों में बाइक फाइनेंस की जाएगी. चार सालों चलते वाले इस फाइनेंस के लिए आपको मासिक किस्त के तौर पर 4,873 रुपये की EMI देनी होगी. ये ऑफर केवल IDFC बैंक द्वारा वाहन फाइनेंस होने पर ही लागू होगा. हालांकि, बाइक को ऑनलाइन बुक करने के लिए 5 हजार रुपये की राशि बतौर टोकन अमाउंट देनी होगी.

साल 2022 में Yezdi Bikes की भारत में 26 साल बाद वापसी हुई थी. इससे पहले Yezdi Bikes 1960 के दशक के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी. बाद में 90 के दशक में इसका प्रोडक्शन बंद हो गया था. तब ये बाइक्स रोडकिंग, क्लासिक, मोनार्क ब्रांड नाम के साथ आती थीं. करीब 30 साल तक भारतीय बाजार में इन्हें खूब पसंद किया गया था. यहां तक कि इन बाइक्स को उस दौर की कई फिल्मों में भी देखा जा सकता है. आज हम आपको Yezdi Roadster बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइये एक नजर डालते हैं इस दमदार मोटरसाइकिल पर-

Advertisement

कैसी है Yezdi Roadster: 

कंपनी ने इसे मसक्यूलर लुक और डिज़ाइन दिया है. इसमें स्पिलिट सीट हैं जो राइडर और पीछे बैठने वाले को आरामदायक सवारी देती हैं. इस बाइक में 334cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 29.7 PS की मैक्स पॉवर और 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा, इस मोटरसाइकिल में ट्विन एग्जॉस्ट भी मिलता है. 

इस बाइक का कुल वजन 194 किलोग्राम है, साथ ही फ्यूल टैंक कैपिसिटी 12.5 लीटर की है. वहीं, व्हीलबेस 1440mm और सीट हाइट 790 mm का दिया गया है. ये बाइक 7 अलग अलग रंगो में उपलब्ध है - जिसमें सिन सिल्वर, हंटर ग्रीन, स्मोक ग्रे, ग्लैसिअल वाइट, गैलेंट ग्रे, इन्फर्नो रेड, स्टील ब्लू में उपलब्ध है. दिल्ली में इस बाइक की कीमत 2,01,142 (एक्स-शोरूम) है.

Yezdi Roadster Bike

Yezdi की Roadster मोटरसाइकिल डबल-क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड है. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. इसके फ्रंट में 320 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में  240 मिमी यूनिट. इसमें ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा दी गई हैं. रोडस्टर के फ्रंट में 18-इंच का टायर और रियर में 17-इंच का टायर मिलता है. ये ट्यूबलेस टायर हैं. साथ ही इस बाइक में ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एक छोटा / लंबा वाइज़र, बार-एंड मिरर और फोर्क कवर गैटर मिलता है.

Advertisement

डिस्क्लेमर: यहां पर बाइक के फाइनेंस स्कीम के बारे में जो बातें बताई गई हैं, वो कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप Yezdi के नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें. देश के अलग-अलग लोकेशन, वेरिएंट, लोन टेन्योर इत्यादि के चलते इसमें भिन्नता संभव है.

 

Advertisement
Advertisement