scorecardresearch
 

Mahindra BE 6 Fire: हाईवे पर धू-धू कर जली महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV, बीच सड़क चलती कार में लगी आग

Mahindra BE 6 Fire: बॉर्न इलेक्ट्रिक (BE) प्लेटफॉर्म पर बनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने जोर-शोर से नवंबर 2024 में लॉन्च किया था. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आग लगने की पहली घटना है. बीच सड़क चलती कार में आग लगने की इस घटना से इलेक्ट्रिक वाहनों की सेफ्टी पर सवाल खड़ा कर दिया है.

Advertisement
X
Mahindra BE 6 Fire: महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी बुलंदशहर से हापुड़ की ओर जा रही थी. Photo: X/@ShrutiDhore
Mahindra BE 6 Fire: महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी बुलंदशहर से हापुड़ की ओर जा रही थी. Photo: X/@ShrutiDhore

Mahindra BE 6 Fire Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां Mahindra BE 6 इलेक्ट्रिक SUV में चलते समय अचानक आग लग गई. यह Mahindra BE 6 से जुड़ा शुरुआती रिपोर्टेड फायर मामलों में से एक माना जा रहा है. कुछ एक ब्रेकडाउन के मामलों को छोड़ दें तो इससे पहले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आग लगने की घटना सामने नहीं आई थी. हाईवे पर अचानक लगी आग ने न सिर्फ राहगीरों को डरा दिया, बल्कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर नई बहस भी छेड़ दी है.

ये घटना हापुड के कुराना टोल प्लाजा की है. बताया जा रहा है कि, यूपी 13 यू 7555 नंबर की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी बुलंदशहर से हापुड़ की ओर जा रही थी. कार के मालिक अमन खरबंदा वाहन चला रहे थे. कुराना टोल प्लाजा के पास कार से अचानक धुआं निकलने लगा. कार से धुंआ निकलते देख चालक ने कार को सड़क के किनारे रोकी और किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाई. कुछ ही पलों में यह धुआं आग में बदल गया और देखते ही देखते पूरी कार लपटों में घिर गई.

सड़क पर आग का गोला बनी इस कार को देखकर स्थानीय लोगों को पुलिस को सूचित किया. घटना की सूचना मिलते ही हाफिजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी रुका रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.

Advertisement

क्या कह रही कंपनी

महिंद्रा ने इस मामले में एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि, कार की बैटरी इस आग का कारण नहीं है. इस वाहन में लगे सेंसर और सॉफ्टवेयर डायग्नोस्टिक डेटा के आधार पर यह फैसला किया गया है कि इस घटना का ईवी बैटरी से कोई संबंध नहीं है. शुरुआती फिजिकल जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई है. फिलहाल, कंपनी इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, रेड कलर की Mahindra BE 6 इलेक्ट्रिक कार सड़क पर धू-धू कर जल रही है. मौके पर मौजूद लोग आग में लिपटी इस कार का वीडियो बना रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ने बैटरी से चलने वाली गाड़ियों की विश्वसनीयता और सेफ्टी को लेकर चिंता जाहिर की है. 

कैसी है कार

Mahindra BE 6 को कंपनी ने नवंबर 2024 को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 27.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ये एसयूवी दो अलग-अलग बैटरी पैक (59 - 79 kWh) में आती है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरियां क्रमश: 557 किमी और 683 किमी की ड्राइविंग रेंज देती हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement