scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Tata Tiago NRG: इंस्टाग्राम यूजर्स को 10,000 जीतने का मौका, ये है आखिरी डेट

Tata Motors का #MyNRG कॉन्टेस्ट
  • 1/5

Tata Motors ने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए #MyNRG कॉन्टेस्ट शुरू किया है. इसमें आपको कंपनी की हाल में लॉन्च Tiago NRG के फोटो स्टोरी पर शेयर करने हैं, जिसके विनर्स को कंपनी की ओर से 10,000 रुपये जैसे बड़े अमाउंट के प्राइज दिए जाएंगे.

कैसे लेना है पार्ट
  • 2/5

Tata Motors के #MyNRG कॉन्टेस्ट में पार्ट करने के लिए आपको उसके @tiagofromtatamotors पेज पर जाना है और पेज पर दिए लिंक से Tata Tiago NRG के फोटो डाउनलोड करने हैं.

स्टोरी पर शेयर करें Tata NRG
  • 3/5

इसके बाद आपको अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फेवरेट लोकेशन की फोटो के साथ Tata Tiago NRG की फोटो शेयर करनी है. साथ में  @tiagofromtatamotors को टैग करना है.

Advertisement
#MyNRG की लास्ट डेट
  • 4/5

Tata Motors के इस कॉन्टेस्ट में पार्ट लेने के लिए आपको अपनी स्टोरी पर #MyNRG भी टैग करना होगा. इसके लिए एंट्रीज भेजने की लास्ट डेट 20 अगस्त है. 

Tata Tiago की प्राइस
  • 5/5

Tata Tiago NRG के इस कॉन्टेस्ट के विनर्स को कंपनी 10,000 रुपये तक के प्राइज देगी. कंपनी ने अपने इस Tiago मॉडल को हाल में फिर से लॉन्च किया है. पिछले साल इसे कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया था. Tata Tiago NRG की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 6.57 लाख रुपये से शुरू होती है. 
 

Advertisement
Advertisement