आसिम मुनीर ने अपने पीएम को ही बुद्धू बना दिया! चाइनीज मिलिट्री की तस्वीर कर दी इंडिया की बताकर गिफ्ट

आसिम मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पांच साल पुरानी एक तस्वीर भेंट की है, जिसे भारत पर पाकिस्तानी सेना के हमले का बताया गया है. यह तस्वीर 2019 की है. 

Advertisement
आसिम मुनीर ने शहबाज शरीफ को यह फोटो गिफ्ट की आसिम मुनीर ने शहबाज शरीफ को यह फोटो गिफ्ट की

शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर (Asim Munir) ने फील्ड मार्शल चुने जाने के बाद रविवार को उच्चस्तरीय डिनर का आयोजन किया था. इस डिनर पार्टी में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से लेकर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो सहित राजनीति और सेना से जुड़े कई बड़े अधिकारी पहुंचे थे. इस बीच शहबाज शरीफ को गिफ्ट की गई एक तस्वीर पर अब विवाद हो गया है.

Advertisement

इस दौरान आसिम मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक तस्वीर भेंट की. इस तस्वीर को हाल ही में भारत पर पाकिस्तान के हमले का बताकर उन्हें गिफ्ट किया गया. लेकिन यह तस्वीर असल में 2019 की है.

शहबाज शरीफ को दी गई पांच साल पुरानी यह तस्वीर चीन की मिलिट्री की है, जिसे कई बार इस्तेमाल किया गया है. लेकिन मुनीर ने इसे ऑपरेशन बुनयान के दौरान भारत पर हमले की तस्वीर बताया, जिसे लेकर अब वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

यह तस्वीर 18 अगस्त 2018 की है. चीन की सेना PLA के 74वें ग्रुप के तहत PHL-03 लंबी दूरी के रॉकेट सिस्टम के जरिए कई रॉकेट दागे गए. ये रॉकेट रात के समय दागे गए थे और यह तस्वीर चीन की इसी सैन्य कार्रवाई की है.

बता दें कि यह फोटो आसिम मुनीर की ओर से आयोजित किए गए डिनर के दौरान शहबाज  शरीफ को भेंट की गई थी. इस डिनर पार्टी का आयोजन देश के राजनीतिक नेतृत्व और पाकिस्तान सेना की हौसलाअफजाई करते हुए दिया गया था.

Advertisement

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते रसातल तक पहुंचे हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. 7 मई को सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया, जिसके बाद पाकिस्तान ने संघर्ष को और बढ़ा दिया और पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. लेकिन इसके बाद 10 मई को सीजफायर का ऐलान हो गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement