US: 'राजनेता ने कॉफी के लिए घर बुलाया, अचानक KISS कर लिया'

हुमा ने अपनी किताब Both/And: A Life in Many Worlds में लिखा है कि डिनर के बाद वह राजनेता के साथ बाहर निकली थीं और अपने घर के सामने आने पर सांसद ने कॉफी के लिए अंदर चलने की पेशकश की थी.

Advertisement
Huma Abedin / AFP Huma Abedin / AFP

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • हिलेरी क्लिंटन की सहयोगी रह चुकी हैं हुमा आबदीन
  • Both/And: A Life in Many Worlds नाम से हुमा ने लिखी है किताब

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की सहयोगी रहीं हुमा आबदीन ने एक अमेरिकी सांसद पर बिना सहमति के किस करने का आरोप लगाया है. हुमा आबदीन ने Both/And: A Life in Many Worlds नाम से एक किताब लिखी है जिसमें इस घटना का जिक्र किया है. 

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकीं हिलेरी क्लिंटन हुमा पर इतना भरोसा करती थीं कि एक बार उन्होंने हुमा को अपनी दूसरी बेटी तक बताया था.

Advertisement

The Guardian में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सांसद के व्यवहार से हुमा को झटका लगा था कि क्योंकि वह उनके साथ सहज महसूस करती थीं. लेकिन घटना के तुरंत बाद हुमा सांसद के घर से निकल आई थीं. यह घटना 2000 के दशक में हुई थी. हालांकि, हुमा ने सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया.

In her first television interview for @CBSSunday, Huma Abedin details an encounter where a Senator kissed her while she was an aide to then-Senator Hillary Clinton.

“I was in an uncomfortable situation with a Senator and I didn't know how to deal with it,” Abedin tells us. pic.twitter.com/umB3bCXaPU

— Norah O'Donnell 🇺🇸 (@NorahODonnell) October 27, 2021

45 साल की हुमा ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया- 'बहुत ही हैरान करने वाले अंदाज में उसने किस किया.' हुमा से पूछा गया कि क्या वह यौन हमला की एक पीड़ित हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया- मैं उस स्थिति में बहुत असहज हो गई. मुझे नहीं पता था कि ऐसी घटना को कैसे डील करते हैं. मैंने घटना को दबा दिया. मेरी निजी राय यह है कि उस पल नहीं लगा कि मैं यौन हमले की एक पीड़िता बन गई हूं.

Advertisement

हुमा ने बताया कि घटना के बाद उस सांसद ने काफी वक्त तक माफी मांगी और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि मैं ठीक हूं. बाद में हमारे बीच का रिश्ता वापस ठीक हो गया था.

हालांकि, हुमा ने अपनी किताब Both/And: A Life in Many Worlds में लिखा है कि डिनर के बाद वह राजनेता के साथ बाहर निकली थीं और अपने घर के सामने आने पर सांसद ने कॉफी के लिए अंदर चलने की पेशकश की थी. घटना के बाद उन्होंने सांसद को धक्का दिया था और वहां से भाग निकली थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement