स्विट्जरलैंड के बार में बम ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, नए साल के जश्न के बीच धमाका, लपटों में घिरी बिल्डिंग

नए साल पर स्विटजरलैंड के एक बार में ब्लास्ट हुआ है. ताजा अपडेट के मुताबिक इस धमाके में 10 लोगों की मौत हुई है. स्विस पुलिस के अनुसार ये धमाका एक बार में हुआ है. लेकिन धमाके की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
धमाका तब हुआ जब लोग नए साल की पार्टी मना रहे थे (Photo: Video grab/ITG) धमाका तब हुआ जब लोग नए साल की पार्टी मना रहे थे (Photo: Video grab/ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

नए साल पर स्विटजरलैंड में ब्लास्ट हुआ है. ये धमाका एक बार में हुआ है. इसमें अबतक 10 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. स्विस पुलिस का कहना है कि ये धमाका स्विटजरलैंड के क्रैंस मोंटाना शहर में एक बार में हुआ है. ब्लास्ट के बाद इस बार में आग लग गई. इस आग में फंसकर कई लोग झुलस गए है. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार नए साल के मौके पर इस बार में पार्टियां चल रही थी और लोगों की भारी भीड़ थी. इस दौरान धमाका हुआ.

स्विस पुलिस ने गुरुवार सुबह बताया कि धमाका क्रैंस मोंटाना के लग्ज़री अल्पाइन स्की रिज़ॉर्ट में हुआ है.

स्विस मीडिया के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गेटन लैथियन ने एजेंसियों को बताया, "अज्ञात वजह से धमाका हुआ है." उन्होंने बताया कि धमाका देर रात करीब 1:30 बजे ले कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में हुआ, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, धमाका तब हुआ जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे. इस बार की क्षमता 400 लोगों की है. जिस वक्त धमाका हुआ उस समय यहां करीब 100 लोग मौजूद थे. हादसे में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जख्मी लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

स्विस मीडिया में जारी तस्वीरों, वीडियो के मुताबिक धमाके के बाद जिस बिल्डिंग में बार है वो आग की लपटों में घिर गई. इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. पुलिस का कहना है कि धमाके की वजह अबतक अज्ञात है. माना जा रहा है कि इन वीडियो को धमाके के बाद सड़क किनारे से रिकॉर्ड किया गया है. 

ब्रिटिश टूरिस्ट के बीच लोकप्रिय है बार

क्रैन्स-मोंटाना वैलिस के स्विस इलाके में एक अपमार्केट स्की रिज़ॉर्ट है. ये रिजॉर्ट ब्रिटिश टूरिस्ट्स के बीच खासा लोकप्रिय है. जनवरी के आखिर में यह रिज़ॉर्ट एक बड़े स्पीड स्कीइंग इवेंट, FIS वर्ल्ड कप, की मेज़बानी करने वाला है. क्रैन्स-मोंटाना स्विटजरलैंड की राजधानी बर्न से कुछ दूरी पर स्थित है. यहां पहुंचने में दो घंटे का समय लगता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement