Advertisement

विश्व

ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन इस लड़की से करने जा रहे तीसरी शादी, देखिए तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST
  • 1/8

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले साल गर्मियों के मौसम में अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन और साइमंड्स 30 जुलाई 2022 को शादी करने वाले हैं.

Photo: Reuters 

 

  • 2/8

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शादी का न्योता भेज दिया है. हालांकि वेडिंग डेस्टिनेशन का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

Photo: Getty Images 

  • 3/8

फरवरी 2020 में, जॉनसन और उनकी प्रेमिका कैरी साइमंड्स ने सगाई की थी. दोनों ने कहा था कि वो जल्द ही शादी करेंगे. बोरिस जॉनसन की उम्र 56 साल है जबकि उनकी मंगेतर की उम्र 33 साल है.
 

Photo: Getty Images 

Advertisement
  • 4/8

2019 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से जॉनसन और साइमंड्स डाउनिंग स्ट्रीट में साथ में रह रहे हैं. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन है. पिछले साल ही साइमंड्स ने विल्फ्रेड को जन्म दिया था.

Photo: Getty Images 

  • 5/8

जॉनसन अपने तेजतर्रार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं. जॉनसन की पहली शादी मारिना व्हीलर से हुई थी और दोनों के चार बच्चे हैं. इनके नाम लारा लेटिस, मिलो आर्थर, कैसिया पीचेस और थियोडोर अपोलो हैं.
 

Photo: Getty Images 

  • 6/8

शादी के 25 साल बाद सितंबर 2018 में जॉनसन और मारिना ने तलाक की घोषणा की. कहा जाता है कि बोरिस जॉनसन का पांचवां बच्चा भी है जिसका नाम स्टेफनी मैकिनट्रे है. स्टेफनी की मां बोरिस जॉनसन की सलाहकार थीं.

Photo: Reuters 

Advertisement
  • 7/8

मारिना से तलाक के बाद जॉनसन ने एलेग्रा मोस्टिन-ओवेन से शादी से दूसरी शादी की थी. जॉनसन के पत्रकार पेट्रोनेला वायट और एना फजैकेरले के साथ भी अफेयर की खबरें उड़ चुकी हैं.
 

  • 8/8

सितंबर 2018 में, पूर्व टोरी कम्यूनिकेशन प्रमुख कैरी साइमंड्स के साथ उनके संबंधों की खबरें सामने आईं और बाद में वो साथ रहने लगे थे. कैरी साइमंड्स प्रधानमंत्री जॉनसन की तीसरी पत्नी होंगी.

Photo: Getty Images 

Advertisement
Advertisement