समधी बना प्रेमी! मां अपनी बेटी के ससुर संग हुई फरार, पति और बेटे ने खोले कई राज

बदायूं में एक महिला अपने ही बेटी के ससुर के साथ प्रेम संबंध बनाकर घर से फरार हो गई. पति ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है और पत्नी ममता उसकी गैरमौजूदगी में समधी को घर बुलाती थी. अब वह जेवर और नगदी लेकर भाग गई है. बेटे और पड़ोसियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Advertisement
जेवर-नगदी लेकर भागी महिला. जेवर-नगदी लेकर भागी महिला.

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. इसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है. यहां एक महिला ने मां-बेटी के रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी ही बेटी के ससुर के साथ प्रेम संबंध बना लिए और पति-बच्चों को छोड़कर फरार हो गई. महिला का नाम ममता उर्फ विमला बताया जा रहा है, जबकि उसका प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसकी बेटी का ससुर शैलेंद्र उर्फ बिल्लू है.

Advertisement

पूरा मामला बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र का है, जहां सुनील कुमार नामक व्यक्ति ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम करता है. सुनील महीनों लंबी दूरी के रूट पर ट्रक चलाते हैं और घर कम ही आ पाते हैं. उनका कहना है कि वह समय-समय पर पैसे और जरूरत का सामान भेजते रहते थे. लेकिन पत्नी विमला ने उनकी गैरहाजिरी का फायदा उठाते हुए समधी के साथ अवैध संबंध बना लिए. अब विमला घर से नगदी और जेवरात लेकर समधी के साथ फरार हो गई है.

यह भी पढ़ें: Saas Damad Love Story: 'प्रेमी के साथ रहूंगी, पति अपने बच्चों को संभाले...', अलीगढ़ में फरार सास ने सरेंडर के बाद जताई इच्छा

पड़ोसी और बेटे ने खोले राज

इस घटना से पूरा परिवार टूट गया है. सुनील के बेटे सचिन ने भी इस रिश्ते की पोल खोलते हुए बताया कि मां अक्सर समधी को घर बुलाया करती थीं. हमें जबरन दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था. कुछ दिन पहले मां ने अचानक एक टेंपो बुलाया और सारा सामान लेकर समधी के साथ चली गई.

Advertisement

पड़ोसी अवधेश कुमार ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया. उनके मुताबिक ममता अक्सर रात को शैलेंद्र को बुलाती थी और वह सुबह तड़के निकल जाता था. रिश्तेदार होने के कारण मोहल्ले वालों को शक नहीं हुआ. मगर अब जब मामला सामने आया है तो सब हैरान हैं.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पीड़ित पति सुनील ने थाने में समधी शैलेंद्र के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. क्षेत्राधिकारी के. के. तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement