मुस्कान पार्ट-2: मेरठ की सांप वाली रविता तो निकली बड़ी खतरनाक, पति के साथ घूमते समय ही बनाई उसे निपटाने की प्लानिंग

मेरठ की रविता अपने पति के साथ देवी दर्शन के लिए सहारनपुर गई थी. वापसी के दौरान रास्ते में उसने प्रेमी अमरदीप को फोन किया और उसी रात अमित को मार डालने की बात कही. बताया जा रहा है उसी दिन ही सांप भी खरीद लिया गया था. इस बात की जानकारी अमरदीप ने रविता को दी तो उसने कहा आज रात घर आ जाओ इसके खत्म कर देते हैं.

Advertisement
मेरठ से नीले ड्रम वाले हत्याकांड के बाद सांप वाला मर्डर केस सामने आया है. मेरठ से नीले ड्रम वाले हत्याकांड के बाद सांप वाला मर्डर केस सामने आया है.

aajtak.in

  • मेरठ ,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

मेरठ पति को मारने के लिए मुस्कान जैसी साजिश रचने वाली रविता बहुत ही खतरनाक निकली. रविना पति अमित के साथ सहारनपुर में स्थित मां शाकंभरी देवी के दर्शन को निकली थी, लेकिन दिमाग में चल रही थी कत्ल की साजिश. आठ साल तक साथ रहने के बाद रविता ने प्रेमी के साथ मिलकर पति अमित को रास्ते से हटाने का ऐसा प्लान बना लिया कि सुनकर रूह कांप जाए. मुस्कान पार्ट-2 कहे जाने लायक इस वारदात में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पहले तो पति की गला दबाकर हत्या की, फिर शव के पास जिंदा सांप छोड़ दिया, ताकि लगे कि मौत सांप के डसने से हुई है.

Advertisement

हत्या की प्लानिंग सहारनपुर यात्रा के दौरान ही हुई

मेरठ के एसपी देहात ने बताया कि रविता अपने पति और बच्चों के साथ देवी दर्शन के लिए सहारनपुर गई थी. वापसी के दौरान रास्ते में उसने प्रेमी अमरदीप को फोन किया और उसी रात अमित को मार डालने की बात कही. बताया जा रहा है उसी दिन ही सांप भी खरीद लिया गया था. इस बात की जानकारी अमरदीप ने रविता को दी तो उसने कहा आज रात घर आ जाओ. इसके खत्म कर देते हैं. इसके बाद लोगों ने मिलकर पति को मार डाला. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से टूटी साजिश की परतें

रविवार सुबह अमित उर्फ मिक्की का शव बिस्तर पर मिला और पास में ही जिंदा सांप पड़ा था. परिजनों ने सोचा, सांप के काटने से मौत हुई है. सपेरा बुलाया गया, सांप पकड़ा गया और वन विभाग ने उसे जंगल में छोड़ दिया. लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो सच्चाई सामने आई मौत सांप के डसने से नहीं, बल्कि गला दबाकर हुई थी.

Advertisement

सवालों का नहीं दे पाई जवाब 

एसपी देहात राकेश कुमार के मुताबिक, जब पुलिस ने जांच शुरू की तो हर एंगल से सवाल-जवाब किए गए जैसे- सबसे पहले सांप किसने देखा, वीडियो किसने बनाया , सांप हटाने के लिए सपेरे को किसने बुलाया, सपेरे का नंबर कहां से आया आदि सवाल पूछे गए. इन सवालों पर रविता धीरे-धीरे टूटने लगी. आखिरकार उसने पूरी कहानी कबूल कर लिया. बोली - मैंने और मेरे प्रेमी ने मिलकर पति को मारा. ताकि हम एक साथ रह सकें. पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. सपेरे से भी पूछताछ की जा रही है.

रविता बोली धमकी देता था अमित 

रविता ने कहा है कि अमित उसके साथ रोज मारपीट करता था और उसे गलत धंधे पर बैठाने की धमकी भी देता था. उसने बताया- अमित ने खुद मुझे अमरदीप से मिलवाया था और बाद में कहता था कि मैं अमरदीप को फोन करके बुलाऊंगा. उसे मारने में तू मेरा साथ देगी और बाद में तुझे भी मैं मार दूंगा. जैसे वो हमसे कहते थे वो हमने ही कर दिया. रविता ने बताया कि अमरदीप में अमित का गला दबाया था मैंने उसके हाथ और मुंह पकड़ा था. रविता ने बताया कि सांप को अमरजीत खरीदकर लाया था और हमने उसे अमित का लाश के पास ऐसे ही छोड़ दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement