मोहब्बत का दर्दनाक अंत! इंस्टाग्राम पर प्यार, भागकर शादी और फिर ईंट से कुचलकर ले ली पत्नी की जान

गाजीपुर में इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्रेम संबंध खौफनाक हत्या में तब्दील हो गया. नाबालिग लड़की की उसके ही कथित पति ने घर में घुसकर ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी पहले भी मारपीट के मामले में जेल जा चुका था और जमानत पर बाहर आने के बाद वारदात को अंजाम दिया. घटना से इलाके में सनसनी है.

Advertisement
पति ने ईंट से कुचलकर ले ली पत्नी की जान (Photo: itg) पति ने ईंट से कुचलकर ले ली पत्नी की जान (Photo: itg)

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर ,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार खौफनाक अंजाम तक पहुंच गया. सदर कोतवाली क्षेत्र के बयेपुर देवकली गांव में नाबालिग लड़की की उसके ही कथित पति ने बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया है. इस बात की पुष्टि मृतका रिंता यादव के पिता शेषनाथ यादव ने की है.

Advertisement

मृतका के पिता शेषनाथ यादव ने बताया कि करीब पांच महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए रिंता की पहचान राजू यादव से हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदली और आरोपी राजू यादव नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया, जहां उसने जबरन शादी कर ली.

 मृतका के पिता शेषनाथ यादव ने बताया कि शादी के बाद आरोपी रिंता के साथ लगातार मारपीट करता था, जिससे तंग आकर करीब एक महीने पहले रिंता मायके लौट आई थी. इस मामले में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी भी थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद आरोपी परसों रिंता से मिलने उसके घर पहुंचा था. परिजनों ने विरोध किया और आरोपी को घर से भगा दिया. 

उन्होंने बताया कि रविवार को जब रिंता घर में अकेली सो रही थी और परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे, तभी आरोपी राजू यादव घर में घुस आया.  राजू यादव ने ईंट से सिर कुचलकर रिंता की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को कंबल में लपेट दिया. जब परिजन घर लौटे तो रिंता खून से लथपथ हालत में पड़ी थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मामले में एसपी सिटी डॉ राकेश मिश्रा ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement