'अक्षय निकला फैजान, धर्मांतरण को किया मजबूर...' गाजियाबाद की पीड़िता के साथ क्या-क्या हुआ, बताई आपबीती

गाजियाबाद में एक लड़की ने रेप, धोखाधड़ी और धर्मांतरण की साजिश का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार, फैजान नाम के युवक ने खुद को अक्षय बताकर उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर शोषण किया. उसे छांगुर बाबा के ठिकानों पर ले जाकर इस्लाम अपनाने का दबाव डाला गया.

Advertisement
गाजियाबाद की पीड़िता ने सुनाई आपबीती. (Photo: Screengrab) गाजियाबाद की पीड़िता ने सुनाई आपबीती. (Photo: Screengrab)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

यूपी के गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक हिंदू लड़की ने रेप और धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए धर्मांतरण नेटवर्क को लेकर आपबीती सुनाई है. पीड़िता का दावा किया है कि उसे झूठे प्यार और शादी के वादों में फंसाकर शारीरिक शोषण किया गया. फिर सुनियोजित तरीके से इस्लाम अपनाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

पीड़िता ने छांगुर बाबा नाम और उसके ठिकानों का नाम लिया है. उसका कहना है कि आरोपी फैजान उर्फ अक्षय उसे कई बार गोंडा और छांगुर बाबा के ठिकानों पर ले गया, जहां उसे इस्लामी साहित्य पढ़ने के लिए मजबूर किया गया. वहां मौजूद लोगों ने उस पर बार-बार दबाव बनाया कि अगर वह फैजान से शादी करना चाहती है तो उसे इस्लाम कबूल करना होगा.

Advertisement

युवती का दावा है कि इन ठिकानों में उसके साथ झाड़-फूंक, ताबीज और काला जादू तक किया गया, ताकि वह मानसिक रूप से कमजोर होकर इस्लाम अपना ले. पीड़िता का आरोप है कि छांगुर बाबा के करीबी एक पूरे नेटवर्क के तहत काम करते हैं, जो विशेष रूप से हिंदू लड़कियों को निशाना बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: काउंसिलिंग का असर नहीं, इतनी रेडिकलाइज हो चुकी हैं लड़कियां! आगरा धर्मांतरण रैकेट को लेकर सनसनीखेज खुलासे

पीड़िता ने बताया कि फैजान उससे जब मिला था तो उसने अपना नाम अक्षय बताया था. उसे प्रेम जाल में फंसाकर शोषण किया गया. फैजान और कुछ अन्य लड़कों के पास आय से कहीं ज्यादा पैसा और महंगी गाड़ियां थीं, जिससे यह शक है कि उन्हें कहीं न कहीं से फंडिंग मिल रही थी. उसने दावा किया कि फैजान के संपर्क में कई अन्य हिंदू लड़कियां थीं, जिनका इसी तरह ब्रेनवॉश करके धर्मांतरण के लिए तैयार किया जा रहा था.

Advertisement

आरोप है कि फैजान ने शादी का झांसा देते हुए लड़की के साथ कई वर्षों तक रेप किया. प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात की दवाएं दीं और अप्राकृतिक यौन शोषण किया गया. विरोध करने पर ब्लैकमेल करता था कि प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर डाल देगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement