नाम बदलकर मरियम रख दिया... उत्तराखंड की लड़की से चौथी शादी की तैयारी में था अब्दुल रहमान, आगरा धर्मांतरण कांड में नया मोड़

उत्तर प्रदेश के आगरा में धर्मांतरण का सनसनीखेज कांड सामने आया है. सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद उत्तराखंड की लड़की का धर्मांतरण की तैयारी थी. इसके लिए लड़की को दिल्ली ले जाया जाना था. आरोपी लड़की के साथ चौथी शादी की तैयारी में था. ऐन वक्त पर आगरा पुलिस ने लड़की को पूरी साजिश से बचा लिया.

Advertisement
चौथी शादी की तैयारी में था अब्दुल रहमान. (File Photo: ITG) चौथी शादी की तैयारी में था अब्दुल रहमान. (File Photo: ITG)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा धर्मांतरण कांड में नया खुलासा हुआ है. यहां धर्मांतरण केस का मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान, उत्तराखंड की रहने वाली लड़की का धर्मांतरण करवाकर उससे चौथी शादी करना चाहता था. इसके लिए लड़की को दिल्ली भेजने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही आगरा पुलिस को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद पुलिस ने समय रहते लड़की को रेस्क्यू कर लिया.

Advertisement

उत्तराखंड की रहने वाली 21 साल की लड़की जब सोशल मीडिया के जरिए उसके संपर्क में आई, तब उसे ये अंदाजा भी नहीं था कि यह दोस्ती उसकी पहचान, धर्म और आजादी पर सवाल बन जाएगी. छह साल पहले फेसबुक पर मुजफ्फरनगर के रहने वाले अब्बू तालीब से लड़की की पहचान हुई. बातचीत होती रही तो कुछ समय बाद तालीब ने उसे 'Revert to Islam' नाम के एक ग्रुप से जोड़ दिया. कुछ वक्त बाद लड़की की बातचीत देहरादून, दिल्ली और अन्य जगहों के आरोपियों से करवाई जाने लगी.

यह भी पढ़ें: काउंसिलिंग का असर नहीं, इतनी रेडिकलाइज हो चुकी हैं लड़कियां! आगरा धर्मांतरण रैकेट को लेकर सनसनीखेज खुलासे

आरोपियों ने लड़की को धर्मांतरण के लिए धीरे-धीरे मानसिक रूप से तैयार किया. जब लड़की का फोन खराब हुआ तो उसे नया फोन और रीचार्ज पैसे दिए गए. इसी के साथ उससे कहा गया कि अब सहायता तभी मिलेगी, जब वह इस्लाम अपनाकर अब्दुल रहमान से निकाह करेगी.

Advertisement

लड़की पर दबाव बनाकर उसका नाम मरियम रख दिया गया और दिल्ली ले जाकर निकाह की तैयारी होने लगी. एक मुस्लिम वाहन चालक के माध्यम से लड़की को गाड़ी में बैठाकर हरिद्वार के रास्ते भेजने की तैयारी थी. इसी बीच इस मामले के बारे में सूचना आगरा पुलिस को मिल गई. समय पर सूचना मिलने के चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर लड़की को रेस्क्यू कर लिया और सुरक्षित बचा लिया.

अब जानिए पूरा मामला

आगरा के थाना सदर बाजार में 4 मई 2025 को मिशन अस्मिता के तहत दर्ज केस दर्ज हुआ था. इसमें अब तक कई सनसनीखेज खुलासे हो चुके हैं. यह मामला अवैध रूप से धर्मांतरण का था, जिसमें अब तक देश के 6 राज्यों से कुल 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

23 जुलाई 2025 को तीन प्रमुख आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनमें दिल्ली का रहने वाला 30 वर्षीय जुनैद कुरैशी, यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला 20 साल का अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल और दिल्ली का रहने वाला 27 वर्षीय अब्दुल रहीम शामिल है. इन पर आरोप है कि इन लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए देश के कई हिस्सों में रहने वाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया.

यह भी पढ़ें: आगरा धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार, घर से बरामद हुई 'लव जिहाद' की शिकार हिंदू लड़की

Advertisement

जिस लड़की का आगरा पुलिस ने रेस्क्यू किया, वह इस पूरे मामले की मुख्य गवाह भी है. कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया गया है. लड़की ने बताया कि आरोपियों ने उसके मोबाइल की निगरानी की. उसे नया फोन दिलवाया. कपड़े और पैसे भेजे. निकाह का दबाव डाला और कहा कि मदद तभी मिलेगी, जब इस्लाम कबूल कर निकाह करेगी.

आरोपी अब्दुल रहमान पहले ही तीन निकाह कर चुका है. इसके बाद भी लड़की पर दबाव बनाकर वॉट्सएप पर कलमा पढ़वाया गया और उसका नाम बदलकर मरियम रखा गया. दिल्ली भेजे जाने से पहले लड़की से कहा गया था कि वह अपने मोबाइल और सिम को तोड़कर फेंक दे, लेकिन ऐन वक्त पर आगरा पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उसे बचा लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement