बेटे ने किया KISS, इंस्टाग्राम पर छाईं इंफ्लूएंसर रचना

इंफ्लूएंसर रचना सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. वह अपने बेटे संग रोमांटिक गानों पर एक्टिंग करते और रील्स बनाती दिखती हैं. उनके रील्स को लाखों व्यूज मिलते हैं. एक पोस्ट में खुद रचना ने मजाकिया अंदाज में बताया कि जब लोग सुनते हैं कि उनके इतने बड़े बच्चे हैं तो वे बेहोश हो जाते हैं.

Advertisement
इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं इंफ्लूएंसर रचना (Pic- rachnaa_0/Insta) इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं इंफ्लूएंसर रचना (Pic- rachnaa_0/Insta)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

सोशल मीडिया पर रचना काफी पॉपुलर इंफ्लूएंसर हो चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर रचना अक्सर अपने वीडियोज पोस्ट करती हैं. वह बेटे के साथ रोमांटिक गानों पर डांस करती दिखती हैं तो कभी फिल्मी डायलॉग पर एक्ट करती नजर आती हैं. उनकी बॉन्डिंग देखकर कई बार यूजर्स कन्फ्यूज हो जाते हैं कि क्या सच में वे मां-बेटे हैं. हाल ही में एक वीडियो में खुद महिला ने भी माना कि लोगों को उनके रिलेशन के बारे में जानकर यकीन नहीं होता.  
 
दिल्ली की वीडियो क्रिएटर रचना एक लड़के के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. इस लड़के को उन्होंने अपना बेटा बताया है. रचना को देख के कोई भी चकमा खा सकता है कि लड़का उनका बेटा है. एक वीडियो में दोनों साथ में पूल में नहाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

'ये सुनकर लोग बेहोश हो जाते हैं' 

हाल ही में रचना ने एक वीडियो पोस्ट कर उसके कैप्शन लिखा- नजर तो लगती है मुझे. किसी को यकीन ही नहीं होता कि मैं शादीशुदा हूं और बच्चे भी हैं, वो भी इतने बड़े. सुनकर तो लोग बेहोश ही हो जाते हैं. बता दें कि अन्य वीडियोज की तरह इस वीडियो में भी रचना ने 'Mom And Son' लिखा हुआ है. वीडियो में लड़का उन्हें किस करता हुआ नजर आ रहा है. 

जब यूजर्स ने की आलोचना

अपने वीडियोज को लेकर रचना को यूजर्स की आलोचना झेलनी पड़ती है. कुछ लोग उनके वीडियो को पसंद भी करते हैं जबकि कुछ लोग उन्हें मर्यादा का पाठ पढ़ाते हैं. वहीं, कई लोग वीडियो पर कमेंट कर उसे अजीब बताते हैं. 

बैड कमेंट्स से तंग आकर रचना ने कमेंट के ऑप्शन को ही क्लोज कर दिया था. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था- 'आज से सबको ब्लॉक करूंगी. और करो भद्दे कमेंट्स.'

Advertisement

वीडियो क्रियेटर रचना के इंस्टाग्राम पर 2 लाख 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अपने इंस्टाग्राम वीडियोज में वो अलग-अलग रोमांटिक गानों पर लड़के के साथ डांस करती दिखती हैं. कुछ में वो रोमांटिक और फनी डायलॉग्स पर लड़के संग लिप्सिंग करती भी नजर आती हैं.   


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement