गोमांस खाना 'अमानवीय कृत्य', देश हो रहा है शर्मसार: इंद्रेश कुमार

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि पूरे विश्व में गाय को मानवीय प्राणी घोषित करनी चाहिए. जब गाय विश्वस्तर पर मानवीय प्राणी घोषित हो जाएगी तो भारत में खुद ही राष्ट्रीय प्राणी बन जाएगी. जिस तरह से विश्व में योग को विश्व स्तर माना गया है उसी तरह विश्व स्तर पर गाय को मानवीय प्राणी बनाया जाए.

Advertisement
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

शरत कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि पूरे विश्व में गाय को मानवीय प्राणी घोषित करनी चाहिए. जब गाय विश्वस्तर पर मानवीय प्राणी घोषित हो जाएगी तो भारत में खुद ही राष्ट्रीय प्राणी बन जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से विश्व में योग को विश्व स्तर माना गया है, उसी तरह विश्व स्तर पर गाय को मानवीय प्राणी बनाया जाए. गोमांस का सेवन करनेवाले शैतान की पार्टी के लोग हैं. गोमांस खाना किसी भी तरह से किसी का मौलिक अधिकार नहीं हो सकता है.

Advertisement

किरण रिजिजू का बचाव
गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू के बीफ खानेवाले बयान पर उन्होंने कहा कि कोई अज्ञानतावश पशुबलि करता है और मांस का सेवन करता है तो उससे मांस का सेवन छुड़ाने के प्रयास होने चाहिए. ऐसे लोगों को सुधारते हैं. अब उनमें सुधार आ गया है, उसकी सरहाना करनी चाहिए. केरल की घटना को सही ठहराने के लिए किरण रिजिजू को सामने लाना गलत है.

गो-रक्षा के दौरान मारपीट की घटना सही है
देश में 90 फीसदी लोग गाय के दूध पर निर्भर हैं. गोबर उनकी ऊर्जा है और गोमूत्र बिमारी की दवा है. गोमांस के सेवन पर बहस करने वाले शैतानी प्रवृति के हैं. दुनियाभर के धर्मगुरुओं को इसके लिए सामने आना चाहिए. इंद्रेश कुमार ने गोरक्षा के दौरान मारपीट की घटना को सही ठहराते हुए कहा कि जब गाय को कोई काटने ले जाता है और उत्तेजनावश कोई कुछ कर देता है तो सामने वाले को समझना चाहिए की सिर्फ बहू-बेटी की इज्ज़त पर हाथ डालनेवाले का ही मानवाधिकार नहीं है बल्कि रक्षा करने वाले के भी मानवाधिकार हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि गोरक्षकों को हिंसा से बचना चाहिए.

Advertisement

जल्द बनेगा राम मंदिर
राम मंदिर के सवाल पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि लोग चाहते हैं कि जल्दी से राममंदिर बने और मुसलमान भी चाहते हैं कि वहां भव्य मंदिर बने, वे इसके लिए धन और तन से सहयोग देना चाहते हैं. मैं समझता हूं जल्दी राम मंदिर बनेगा. लाखों-करोड़ों लोग आएंगे तो उनकी भी कमाई बढ़ेगी. वैसे भी वहां मुसलमानों के लिए हराम की जमीन पर मस्जिद बनी हुई है, वहां वो नमाज तक नहीं करते हैं.

2019 के चुनाव मे किया जीत का दावा

इंद्रेश कुमार ने कहा कि पहली बार देश में लोग समझ रहे हैं कि उनका कोई शहंशाह देश की गद्दी पर बैठा है और 2019 भी जीत मिलेगी.

अजमेर बम ब्लास्ट षडयंत्र
अजमेर बम ब्लास्ट में खुद के एनआईए के क्लीन चिट देने के मसले पर 24 जून की सुनवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे एक षडयंत्र के तहत फंसाया गया था और कोर्ट के मामले में मैं कोई बात नहीं करना चाहूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement