तुम्हें याद नहीं... सालों भटकने के बाद मिला बचपन का प्यार, लव स्टोरी वायरल!

सोशल मीडिया पर एक प्रेम कहानी वायरल हो रही है. दरअसल, किस्मत ने बचपन के बिछड़े दो प्रेमियों को साथ ला दिया है. कपल बचपन से ही एक-दूसरे को पसंद करता था. लेकिन फिर दोनों बिछड़ गए. दोनों अलग-अलग रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर एक इत्तेफाक ने 32 साल की उम्र में दोनों को साथ ला दिया.

Advertisement
प्री-स्कूल में साथ पढ़े थे एमी और जस्टिन (Credit- Amy Pounders/Facebook) प्री-स्कूल में साथ पढ़े थे एमी और जस्टिन (Credit- Amy Pounders/Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

बचपन का प्यार दो टूटे दिलों का सहारा बन गया. यह कहानी एक ऐसे कपल की है. जिन्होंने रिलेशनशिप में बहुत कुछ खोया था. लेकिन फिर एक इत्तेफाक ने सबकुछ बदल दिया. यह कहानी प्री-स्कूल के दो प्रेमी की है जो बिछड़े, फिर 32 साल की उम्र में दोबारा मिले और अब उनकी रिलेशनशिप एक मिसाल बन गई है.

यह कहानी अमेरिकी कपल एमी पाउंडर्स और जस्टिन पाउंडर्स की है. सोशल मीडिया पर एमी ने अपनी कहानी बताई है जो खूब वायरल हो रही है. एमी ने कहा- मैं और जस्टिन एक डेटिंग साइट पर मिले थे. तब हम दोनों 32 साल के थे. हम दोनों का मिलना दो टूटे दिलों के मिलने जैसा था.

Advertisement

एमी ने आगे की कहानी बताते हुए कहा- हमारी मुलाकात के कुछ सालों पहले ही जस्टिन की मंगेतर की हत्या कर दी गई थी. वे दोनों साथ शिफ्ट होने वाले थे, लेकिन इसके एक दिन पहले ही घटना हो गई. जस्टिन को इससे उबरने में सालों लग गए. मैं भी टूटी हुई थी. क्योंकि मेरे पिछले ज्यादातर रिलेशनशिप के दौरान पुरुष मुझे गलत तरीके से ट्रीट करते थे.

एमी ने जस्टिन से मुलाकात के बारे में आगे बताया- जस्टिन के प्रोफइल ने मुझे आकर्षित किया. जब हम दोनों की बातें शुरू हुई तो ऐसा लगने  लगा जैसा हम एक-दूसरे को हमेशा से जानते हैं. पहली मुलाकात में ही जस्टिन ने मुझसे कहा था कि उन्हें मेरा नाम इसलिए पसंद है क्योंकि प्रीस्कूल में उनकी पहली क्रश का नाम भी ऐमी था.

Advertisement

तब ऐमी ने जस्टिन की बातों पर गौर नहीं किया था. दोनों के रिलेशनशिप के एक महीने बीत जाने के बाद ऐमी को एक ऐसी बात पता चली कि वह हैरान रह गईं. उन्होंने बताया- मैंने जस्टिन की आंखों के ऊपर एक दाग देखा. मैंने उनसे पूछा यह कैसे हुआ. उन्होंने बताया कि सनशाइन प्रीस्कूल में खेलते समय वह गिर गए थे. मैं हैरान रह गई. मैं चिल्लाई- क्या! मैं भी उसी स्कूल से पढ़ी हूं.

ऐमी ने आगे की कहानी बताते हुए कहा- जस्टिन ने मेरी तरफ देखते हुए कहा ‘क्या तुम्हें याद नहीं, मैंने बताया था कि मेरी पहली क्रश का नाम ऐमी था’. इसके बाद कपल अपनी-अपनी मम्मी को स्कूल की फोटोज निकालने के लिए कहा. किस्मत से ऐमी की मम्मी के पास एक ऐसी फोटो थी जिसमें ऐमी और जस्टिन एक-दूसरे के बगल में बैठे थे.

डेटिंग शुरू करने के 2 साल बाद ऐमी ने अपनी कहानी एक न्यूज चैनल को बताई. इसके बाद उन दोनों को एक शो में इनवाइट किया गया. ऐमी को जस्टिन ने लाइव टीवी पर प्रपोज कर दिया. जस्टिन और ऐमी ने साल 2016 में शादी कर ली. साल 2018 में उन दोनों को पहला बेटा और साल 2019 में दूसरा बेटा हुआ.

Advertisement

फिलहाल यह फैमिली अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के क्लियरवाटर इलाके में रहती है. जस्टिन और ऐमी अब भी दो प्रेमी की तरह ही अपनी जिंदगी बिता रहे हैं और साथ ही पैरेंट्स के रोल को एन्जॉय कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement