Jio ऑफर, हर दिन फ्री 2GB डेटा, सिर्फ प्राइम यूजर्स के लिए

Reliance Jio - Celebration Pack: 2GB डेटा यूजर्स को मिलता है. हर दिन, हालांकि ये ऑफर चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले Jio Celebreation Pack ऑफर की शुरुआत की थी. इसके बाद फिर से इसकी वापसी हुई और इसकी वैलिडिटी 17 मार्च तक बताई गई. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक अब भी रिलांयस का यह ऑफर जारी है और कुछ यूजर्स को इसकी वैलिडिटी 28 मार्च तक दिखी है.

रिलायंस जियो का ये ऑफर प्राइम यूजर्स के लिए है और यह चुनिंदा कस्टमर्स के लिए ही है.  आप खुद इसे चेक कर  सकते हैं कि आप इस ऑफर के लिए योग्य हैं या नहीं. आपके स्मार्टफोन My Jio ऐप ओपन करना है. कुछ यूजर्स के ऐप में एक्स्ट्रा डेटा दिख रहा है, लेकिन कुछ में नहीं है. इस ऐप में एक My Plans सेक्शन है. यहां अगर आपको Jio Celebration Pack दिख रहा है तो समझ लें आपको 2GB डेटा फ्री मिल रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि इस प्लान के तहत जियो ती दिन की वैलिडिटी देता है हर दिन 2GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाता है. कुल मिला कर कस्टमर्स को 6GB फ्री डेटा दिया जाता है. अगले महीने तक ये ऑफर चलेगा या नहीं, फिलहाल साफ नहीं है. कंपनी ने भी इस ऑफर के बारे में कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी नहीं की है न ही इसके बारे में कंपनी ने कोई अपडेट दिया है.

रिलायंस जियो से ही जुड़ी दूसरी खबरों के बारे में बात करें तो रिपोर्ट है कि जल्द ही कंपनी जियो गीगाफाइबर रॉल आउट कर सकती है. इतना ही नहीं कंपनी इसके साथ यूजर्स को तीन महीने तक कॉम्प्लिटमेंट्री ऑफर मिलेगा. हालांकि इसके लिए भी आपको 4,500 रुपये देने होंगे, जो सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर होंगे. कंपनी आपके घर में राउटर लगाएगी और जब उसे वापस करेंगे तो पैसे मिल जाएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रिपल प्ले प्लान भी लॉन्च कर सकती है जिसके तहत कस्टमर्स को 28 दिनों के लिए 100 GB डेटा दिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement