शनिवार को ये रखें जेब में, शाम तक बन जाएंगे सारे काम...

शनिदेव को न्‍याय का देव कहा जाता है. उन्‍हें कुछ चीजें पसंद हैं, अगर उन चीजों को आप अपने पास रखें तो वे प्रसन्‍न होकर कृपा करते हैं.

Advertisement
शनिदेव शनिदेव

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

शनिवार का दिन शनिदेव का कहा जाता है. लोग उन्‍हें खुश करने के लिए सरसों का तेल चढ़ाते हैं, या दान करते हैं. पर पंडितों की मानें तो कुछ चीजें ऐसी हैं जो शनिदेव को भाती हैं. अगर इनका दान किया जाए या इन्‍हें जेब में रखा जाए तो सौभाग्‍य आता है. आप भी जानिए क्‍या हैं ये...

पंडित कहते हैं कि शनिदेव को नीला रंग भाता है. इसलिए नीले रंग के फूल को जेब या पर्स में रखें. इससे आपको शाम तक अच्‍छी खबर मिलेगी.
उड़द की दाल को शनिवार को दान किया जाता है. इसके कुछ दानों को जेब में रखने से दुख-दारिद्रय दूर होता है.

Advertisement

तिल शनिदेव को काफी पसंद है. शनिवार को तिल दान भी किया जाता है. अगर आप इस दिन पर्स में तिल के कुछ दाने रखेंगे तो आपको लाभ होगा.

हनुमानजी की पूजा से शांत रहते हैं शनिदेव...

शनिवार को काले रंग के वस्‍त्र पहने जाते हैं, ये तो हम सभी जानते हैं. इससे विशेष लाभ होता है. काले रंग का पर्स, रुमाल रखने से भी लाभ होता है. काजल लगाएं या काजल की डिबिया भी साथ रख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement