टैरो राशिफल 17 जून 2021: टैरो कार्ड में क्या कह रहे आपकी किस्मत के सितारे, जानें मेष से मीन तक का हाल

Tarot horoscope 17 june 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मीन राशि वाले विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:03 AM IST

Tarot horoscope 17 june 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मीन राशि वाले विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.

मेष- Two of cups
घर में मेहमानों का आगमन होगा. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. आत्मसम्मान बना रहेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा.
उपाय- विष्णु सहस्रनामा का पाठ करें

Advertisement

वृष- The Fool
अधिकतर काम सुचारू रूप से संपन्न होने से विजय हासिल करने जैसी फीलिंग रहेगी. किसी समाज सेवी संस्था के प्रति भी आपका विशेष योगदान रहेगा.
उपाय- साबूत हल्दी भगवान विष्णु पर अर्पित करें

मिथुन- page of wands
आपकी कोई गुप्त बात भी सार्वजनिक हो सकती है. बेहतर होगा कि ज्यादा मेलजोल ना रखकर अपने कार्यों पर ही ध्यान दें. खर्चों पर भी अंकुश लगाकर रखना जरूरी है.
बीमा, शेयर्स आदि जैसे व्यवसाय से जुड़े लोग मुनाफा कमाएंगे.
उपाय- ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का जाप करें

कर्क- Reverse of Tower
मार्केटिंग संबंधी कार्यों में अधिकतर समय व्यतीत होगा. परंतु कोई भी प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार अवश्य कर लें. नौकरी में अपना टारगेट पूरा करने में सफलता मिलेगी.
उपाय- धार्मिक पुस्तकों का दान कर

Advertisement

सिंह- king of cups
कारोबार में वृद्धि होगी. निवेश इत्यादि मनोनुकूल लाभ देंगे. पारिवारिक सहयोग मिलने से प्रसन्नता, उत्साह व संतुष्टि रहेंगे. कुसंगति से बचें. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है.
उपाय- सतनजा दान करें

कन्या- five of wands
जिन लोगों को आप करीबी समझते थे, उनके बारे में कुछ नई बातों का पता चलने की वजह से उनके साथ रिलेशनशिप और बर्ताव किस तरह से रखना है, इस बात का भी पता लगेगा. खुद की सेहत पर ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता होगी.
उपाय- अन्न का दान करें

तुला- nine of swords
पारिवारिक व्यवसाय में आप अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे. परंतु अपने उसूलों पर बहुत अधिक ना टिके रहें. समय के अनुसार अपने अंदर बदलाव लाना भी जरूरी है. नौकरी पेशा लोग फाइनेंस से जुड़े कार्यों को बहुत अधिक सावधानी से करें.
उपाय- ॐ मंत्र का जाप करें

वृश्चिक- knight of pentacles
स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. पार्टनरों से सहयोग प्राप्त होगा. कोई कारोबारी बड़ा सौदा लाभ दे सकता है. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. रोजगार में वृद्धि होगी. व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी. जल्दबाजी न करें.
उपाय- केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें.

धनु- The Strength
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे. निवेश शुभ रहेगा. बुद्धि का प्रयोग करें. नौकरी में प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. सत्संग का लाभ मिलेगा. तीर्थयात्रा की योजना बनेगी. मार्केटिंग संबंधी कार्यों में अधिकतर समय व्यतीत होगा. परंतु कोई भी प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार अवश्य कर लें. नौकरी में अपना टारगेट पूरा करने में सफलता मिलेगी.
उपाय- श्री कृष्णा जी को बांसुरी अर्पित करें

Advertisement

मकर- the chariot
आप जो भी योजना बना रहे हैं, उस योजना को वास्तविकता का रूप देना फिलहाल के लिए संभव नहीं हो रहा है. इसलिए वक्त के साथ चलने की आवश्यकता होगी. आपके विचार और परिस्थिति से संबंधित लोगों के विचारों में तालमेल ना रहने की वजह से भी एक-दूसरे के प्रति ईर्ष्या और समस्या बनी रहेगी.
उपाय- विष्णु चालीसा का पाठ करें

कुम्भ- The sun
विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के प्रति और अधिक ध्यान दें, क्योंकि लापरवाही की वजह से रिजल्ट में कमीं आ सकती है. कुछ लोग जलन की भावना से आपके पीठ पीछे आलोचना करेंगे. परंतु इसका नकारात्मक असर आपके मान-सम्मान पर नहीं पड़ेगा.
उपाय- बच्चों को किताबें दान करें

मीन- six of pentacles
कर्मचारियों का भी उचित सहयोग रहेगा. जिससे उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी. आय के साधनों में वृद्धि होगी. परंतु साथ ही खर्चों की भी अधिकता रहेगी. नौकरी पेशा लोगों पर कार्यभार की अधिकता रह सकती है.
उपाय- नारायण कवच का पाठ करें.

ये भी पढ़ें:

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement