आज 05 नवंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, गोवर्धन पूजा पर बढ़ा रहेगा खर्च, इस काम से बचें

Vrishchik Rashifal 05 November 2021: वृश्चिक (scorpio) राशि के जातक भावनाओं का सम्मान करें. अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. दूर देश के कार्य बनेंगे. महत्वपूर्ण मामलों में धैर्य रखें. स्माार्ट डिले की नीति अपनाएं. खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. उधार का लेन देन न करें. वाणी व्यवहार सहज रखेंगे. वाणिज्यिक के मामलों में सचेत रहें. नियम अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. तैयारी पर जोर दें.

Advertisement
Vrishchik Rashifal 05 November 2021: Vrishchik Rashifal 05 November 2021:

Scorpio/vrishchik, Aaj Ka Rashifal- वृश्चिक राशि के जातक रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे. आर्थिक मामलों में विनम्र रहेंगे. सफलता पूर्ववत् बनी रहेगी. भावनाओं का सम्मान करें. अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. दूर देश के कार्य बनेंगे. महत्वपूर्ण मामलों में धैर्य रखें. स्माार्ट डिले की नीति अपनाएं. खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. उधार का लेन देन न करें. वाणी व्यवहार सहज रखेंगे.

Advertisement

धनलाभ- कामकाज पर फोकस और निरंतरता रखें. वाणिज्यिक के मामलों में सचेत रहें. नियम अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. तैयारी पर जोर दें.

प्रेम मैत्री- त्याग और विश्वास को बल मिलेगा. मन के मामलों में सहज रहेंगे. मित्र सहयोगी रहेंगे. प्रियजनों से सामंजस्य रखें.  

स्वास्थ्य मनोबल- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. सतर्कता बढ़ाएं. दिनचर्चा बेहतर रखें. खानपान में सात्विकता रखेंगे. वार्ता में स्पष्टता रखेंगे.

शुभ अंक: 3 और 9  
शुभ रंग: दूधिया
आज का उपाय: लापरवाही से बचें. प्रकृति की शरण में रहें. जीवों को संरक्षण दें

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement