नौकरी-परीक्षा से पहले राशिनुसार घर से खाकर निकलें ये चीजें, मिलेगी कामयाबी

क्या आप जानते हैं, यही काम अगर आप अपनी राशि को ध्यान में रखकर करें तो शुभत और ज्यादा बढ़ सकती है. आइए आपको बताते हैं कि राशिनुसार कौन सी चीजें घर से खाकर निकलना ज्यादा शुभ माना जाता है.

Advertisement
नौकरी-परीक्षा से पहले घर से राशिनुसार खाकर निकलें ये चीजें, मिलेगी कामयाबी नौकरी-परीक्षा से पहले घर से राशिनुसार खाकर निकलें ये चीजें, मिलेगी कामयाबी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • शुभ कार्यों से पहले घर से कुछ मीठा खाकर निकलना शुभ
  • राशिनुसार ये चीजें खाकर निकलने से बढ़ती है शुभता

नौकरी, परीक्षा या किसी शुभ कार्य को करने से पहले लोग घर से कुछ मीठा खाकर निकलते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं में ऐसा करना बेहद शुभ माना गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं, यही काम अगर आप अपनी राशि (Rashifal) को ध्यान में रखकर करें तो शुभता और ज्यादा बढ़ सकती है. आइए आपको बताते हैं कि राशिनुसार कौन सी चीजें घर से खाकर निकलना ज्यादा शुभ माना जाता है.

Advertisement

मेष- मेष राशि के जातक किसी शुभ कार्य पर निकलने से पहले मीठी चीज खाएं. अगर वह चीज गर्म हो तो परिणाम सर्वोत्तम मिलेगा.

वृष- इस राशि के जातक कोई भी सफेद मिठाई या मीठी चीज खाकर घर से निकल सकते हैं. 

मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को धनिया या हरी सब्जी या हरी मिर्च खाकर घर से निकलना चाहिए.

कर्क- कर्क राशि के जातक दूध से बना हुआ या कोई ठंडा खाद्य पदार्थ खाकर निकल सकते हैं.

सिंह- सिंह राशि के जातक पान का पत्ता या चाय, कॉफी पीकर घर से निकल सकते हैं.

कन्या- कन्या राशि के जातक इलायची या सौंफ खाकर घर से निकलें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी.

तुला- तुला राशि वालों के लिए साबुत चावल के दाने यानी अक्षत को बेहद शुभ माना गया है. आपको यही घर से खाकर निकलना चाहिए.

Advertisement

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातक तंदूर में पकी हुई मीठी चीज जैसे बेक किए हुए बिस्कुट या गुड़ आदि खाकर निकलना चाहिए.

धनु- धनु राशि के जातक पीली सरसों, हल्दी या चने की दाल खाकर घर से निकल सकते हैं.

मकर- मकर राशि के जातक लौंग, घी या काली मिर्च खाकर शुभ कार्यों को पूरा करने घर से निकल सकते हैं.

कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को आजवाइन, तुलसी दल या सुपारी खाकर ऐसे कार्यों के लिए निकलना चाहिए.

मीन- मीन राशि के जातकों को दही, मिसरी या शक्कर खाकर शुभ कार्यों के लिए निकलना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement