होटल के कमरे की खिड़की पर नहीं था पर्दा, सड़क पर चलते लोगों ने कपल के निजी पलों का बना लिया वीडियो

जयपुर के पॉश इलाके सिविल लाइंस स्थित एक फाइव स्टार होटल में कपल के निजी पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. होटल के कमरे की खिड़की पर पर्दा न होने के कारण राहगीरों ने दृश्य देखा और एक वाहन चालक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस दौरान पुलिया पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक फाइव स्टार होटल में कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है, जब भारत जोड़ो सेतु पुलिया से गुजरते वाहन चालकों की नजर होटल की एक खिड़की पर पड़ी.

होटल के एक कमरे में कपल अपने निजी पलों में था, लेकिन खिड़की पर पर्दा न होने की वजह से पूरा दृश्य सड़क से साफ दिखाई दे रहा था. राह चलते लोगों की नजर जब उस ओर गई तो कई वाहन चालक रुक गए और धीरे-धीरे वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी.

Advertisement

कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल 

किसी वाहन चालक ने इस पूरे दृश्य का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस दौरान पुलिया पर जाम जैसी स्थिति बन गई और लोग मजाक में इसे "ओपन सिनेमाघर" कहकर देख रहे थे. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

गाड़ियां रोक-रोकर लोगों ने बनाया वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद जब मीडिया ने होटल प्रबंधन से संपर्क किया तो उन्होंने ऐसे किसी वीडियो की जानकारी से इनकार किया और वीडियो में दिख रहे कमरे को अपने होटल का हिस्सा मानने से भी इंकार कर दिया. यह घटना एक बार फिर बताती है कि तकनीक और सोशल मीडिया के इस दौर में निजता का उल्लंघन किस हद तक बढ़ चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement