Sonam Raghuwanshi Latest News: राजा संग शादी से खुश नहीं थी सोनम! गुस्से में दिखी, सामने आया नया VIDEO

Sonam Raghuwanshi: सोनम का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सिंदूरदान के वक़्त काफी गुस्से में नजर आ रही है. वीडियो में सोनम के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है.

Advertisement
राजा के साथ शादी से खुश नहीं थी सोनम रघुवंशी राजा के साथ शादी से खुश नहीं थी सोनम रघुवंशी

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

Sonam Raghuwanshi Raja Raghuvanshi Meghalaya Couple Missing News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में लापता सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बरामद किया गया है. पति राजा के मौत के बाद सोनम 9 जून को गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली. इस बीच सोनम का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सिंदूरदान के वक़्त काफी गुस्से में नजर आ रही है. वीडियो में सोनम के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है. वहीं, पति राजा काफी खुश नजर आ रहे हैं. राजा मुस्कुराते हुए सोनम की मांग में सिंदूर भर रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि सोनम को इस शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी और वह बेमन इस रिश्ते को आगे बढ़ा रही रही थी.

 

Advertisement



पति की मौत के बाद लापता हो गई थी सोनम
बता दें कि मेघालय में अपने पति की मौत के बाद लापता हुई सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली. उसने खुद को अगवा और लूटे जाने का दावा किया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. मेघालय पुलिस का आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को सुपारी दी थी. वहीं सोनम के पिता ने सभी आरोपों को झूठा बताया है और सीबीआई जांच की मांग की है.

सोनम ने लूटने की कहानी बताई
सोमवार सुबह सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची और वहां के मालिक साहिल यादव से मदद की गुहार लगाई. साहिल ने मीडिया को बताया कि सोनम ने उन्हें बताया कि मेघालय में कुछ लोगों ने उसके गहने लूटने की कोशिश की, जिसके दौरान वह बेहोश हो गई. होश में आने पर उसने खुद को उस ढाबे पर पाया. इससे पहले उसने वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की. आखिरकार वह साहिल के पास आई और उससे फोन मांगा.

Advertisement

सोनम ने अपने भाई गोविंद को कॉल किया
फोन मिलते ही सोनम ने अपने भाई गोविंद को कॉल किया और बात करते हुए वह जोर-जोर से रोने लगी. बातचीत के दौरान गोविंद ने साहिल से अनुरोध किया कि वह तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दे और बताया कि सोनम वही लड़की है जो 'शिलांग केस' से जुड़ी हुई है. इसके बाद साहिल ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को हिरासत में ले लिया.

साहिल यादव ने बताया कि सोनम लगभग दो घंटे तक उसके चाय स्टॉल पर बैठी रही. हालांकि, उसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि वह कई दिनों से लापता है या किसी गंभीर संकट में रही हो.

'सोनम ने तीन शूटरों को सुपारी दी थी'
वहीं दूसरी ओर, मेघालय पुलिस का इस मामले को लेकर अलग ही दावा है. पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी. इस साजिश को अंजाम देने के लिए सोनम ने तीन शूटरों को सुपारी दी थी. इनमें से तीन आरोपियों को उत्तर प्रदेश से और एक को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल सोनम उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में है और जल्द ही उसे मेघालय पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement