आलिया भट्ट के ये एथनिक आउटफिट्स हर दुल्हन को आएंगे पसंद

शादियों का मौसम शुरू होने वाला है. अगर आप भी शादी में कुछ अलग हटकर पहनना चाहती हैं तो आप आलिया भट्ट के आउटफिट्स से आइडिया लेकर कुछ नया ट्राइ कर सकती हैं.

Advertisement
आलिया के  एथनिक आउटफिट्स आलिया के एथनिक आउटफिट्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • आलिया के बेस्ट एथनिक आउटफिट्स
  • शादी में ट्राइ करें नया लुक
  • देखें खूबसूरत लहंगे और साड़ी

शादी में कई तरह की रस्में होती हैं और हर एक रस्म के लिए तरह-तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट्स की जरूरत होती है. अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं या आपको किसी शादी में जाना है तो आपको तरह-तरह के लंहगे, सूट और डिजाइनर साड़ियों की जरूरत होगी. आलिया भट्ट के कुछ आउटफिट्स से आप कई आइडिया ले सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं आलिया भट्ट के 6 बेस्ट एथनिक आउटफिट्स पर.

Advertisement

फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के गोल्ड सिल्वर लहंगे में आलिया भट्ट बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ आलिया ने हल्की ज्वैलरी और हल्का मेकअप किया है. अगर आप भी ट्रेडिशनल लुक से हटकर दिखना चाहती हैं तो आलिया का ये लुक ट्राइ कर सकती हैं.

अगर आप रंग के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो नीले रंग का कढ़ाईदार लहंगा भी पहन सकती हैं. बैकलेस ब्लाउज के साथ ये लंहगा काफी स्टाइलिश लग रहा है.

अगर आप अपनी शादी के लिए खरीदारी कर रही हैं तो इस तरह का लाल शरारा भी खरीद सकती हैं. आलिया ने इस वैलवेट शरारा को छोटी कुर्ती के साथ पहना है. ऑर्गेंजा दुपट्टा इस शरारे में चार चांद लगा रहा है. प्री वेडिंग फंक्शन के लिए ये आउटफिट बेस्ट है.


शादी के  फंक्शन में पीला रंग बहुत शुभ माना जाता है. हल्दी जैसी रस्मों के लिए आलिया का पीला कढ़ाईदार सूट अच्छा ऑप्शन है. 

Advertisement

 

 

ज्यादातर दुल्हन शादी में लाल रंग का लहंगा ही पहनती है. अगर आप ट्रेडिशनल लहंगे से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो ये ग्रे कलर का लहंगा ट्राइ कर सकती है. ये बहुत ही अलग और ट्रेंडी लुक देगा.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement