Chutkule: मैरिज सर्टिफिकेट को क्यों घूर रहा था पति? वजह जानकर हो जाएंगे लोटपोट

Viral Chutkule in Hindi: आपकी हंसी आपको मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Advertisement
Jokes Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

Hindi Jokes: कहते हैं हंसी-मजाक करने से शरीर में खून बढ़ता है जिससे की बीमारियां भी नहीं होती. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर लाए हैं कुछ मजेदार चुटकुले, क्योंकि चाहे कैसी भी परिस्थितियां हों चहरे पर मुस्कान और हंसी बेहद जरूरी है. तो आइए शुरू करते हैं हंसने -हंसाने का सिलसिला.

> टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो.
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
टीटू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.

Advertisement

> पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा - पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया.
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> पति- अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था,
पत्नी- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??
पति- expiry date ढूंढ रहा था, लिखी ही नहीं है.

> नल से पानी को आता हुआ देखकर बेटा पापा से पूछता है.
पापा ये पानी कहां से आता है ?
पापा - बेटा नदी से आता है.
बेटा - फिर तो मुझे नदी देखनी है.
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं.
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है.
और भागता हुआ घर आकर मां से कहता है.
मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते ही होंगे.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement