B.Ed की छात्रा को इंग्लिश का ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते हो गया 42 साल के टीचर से प्यार...जानें फिर क्या हुआ

पुलिस को दिए बयान में लड़की ने अपने पति के साथ जाने की इच्छा जताई जिसके बाद पुलिस ने लड़की को उसके शिक्षक पति के साथ भेज दिया.

Advertisement
छात्रा से शिक्षक ने रचाई शादी छात्रा से शिक्षक ने रचाई शादी

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • राजस्थान में छात्रा को ले भागे शिक्षक, रचा ली शादी
  • भरतपुर की घटना, युवती ने घरवालों के साथ जाने से किया इनकार

आमतौर पर शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को पवित्र माना जाता है लेकिन राजस्थान के भरतपुर में एक टीचर ने अपनी छात्रा के साथ भागकर शादी कर ली. आरोपी शिक्षक की उम्र जहां 42 साल है वहीं छात्रा की उम्र महज 22 साल है.

भरतपुर में छात्रा B.Ed की पढ़ाई कर रही थी और उसे लेकर भागने वाले आरोपी टीचर इंग्लिश की ट्यूशन पढ़ाने उसके घर जाते थे. इसी दौरान 42 साल के शिक्षक छात्रा को ले भागे और उससे शादी कर ली.

Advertisement

इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया लेकिन लड़की टीचर के साथ जाने पर अड़ी रही. घरवालों के लाख समझाने के बाद भी युवती नहीं मानी और अपने प्रेमी शिक्षक के साथ चली गई.

नदबई थाना क्षेत्र के एंचेरा गांव में  42 साल के सत्यवीर सिंह जनूथर में एक प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में इंग्लिश पढ़ाते थे. वोउसी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा सोनिया को इंग्लिश की ट्यूशन देने उसके घर जाते थे. 

पढ़ाने के दौरान ही शिक्षक सत्यवीर छात्रा को पसंद करने लगे और ट्यूशन के दौरान ही दोनों के बीच प्रेम हो गया. इसके बाद शिक्षक और छात्रा ने घर से भागकर दिल्ली में आर्य समाज में शादी कर ली.

लड़की बोली- मैं बालिग हूं, मर्जी से शादी की

वहीं छात्रा के रिश्तेदार ने मथुरा गेट थाने में लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद लड़की खुद थाने जा पहुंची और उसने पुलिस को बयान दिया कि वो बालिग है और अपनी मर्जी से शादी की है.

Advertisement

इस मामले को लेकर मथुरा गेट थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 21 जनवरी को मान सिंह नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी भतीजी सोनिया लापता है.

सोनिया ने टीचर से शादी कर ली है और दोनों बालिग हैं इसलिए लड़की ने सहमति जताई कि वह अपने पति के साथ जाना चाहती है जिस पर लड़की को उसके पति के साथ भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement