Advertisement

भारत

PHOTOS: कोबरा के साथ इस शख्स ने ली सेल्फी, और घंटे भर बाद हो गई मौत

aajtak.in
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • 1/7

यहां पर एक घंटे भर बाद उस शख्स की मौत हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट में अपलोड दिया है.

  • 2/7

टूरिस्ट की इस बात को नजरअंदाज कर लिया. चश्मदीदों के मुताबिक शख्स के बेहोश हो जाने पर हॉस्पिटल ले जाने के बजाए, उसे पास के दवाखाने ले गए.

  • 3/7

हालांकि कुछ देर बाद शख्स को कुछ अजीब सा महसूस हुआ. उसने सपेरे से जांच करने को कहा कि कही उसे सांप न तो नहीं काट लिया.

Advertisement
  • 4/7

इसी दौरान कोबरा ने टूरिस्ट के गाल में डस दिया. हालांकि उस वक्त उसे इस चीज का एहसास नहीं हुआ.

  • 5/7

सपेरे ने कोबरा को सामने खड़े टूरिस्ट के गले में डाल दिया. वहीं टूरिस्ट भी कोबरा के साथ सेल्फी लेने लगा.

  • 6/7

दरअसल जोधपुर एक सपेरा आस-पास खड़े लोगों को सांप का खेल दिखा रहा था.

Advertisement
  • 7/7

सेल्फी लेना अब एक जानलेवा मर्ज बनता जा रहा है. ताजा मामला राजस्थान के जोधपुर का है. जहां पर एक टूरिस्ट को  कोबरा के साथ सेल्फी लेने के कारण जान से हाथ धो बैठा.

Advertisement
Advertisement