जिस वीडियो में एलियन होने का दावा किया गया, उसकी सच्चाई सामने आ गई

जिस वायरल वीडियो के दम पर एलियन होने की बात की जा रही है, असल में वो एक नग्न महिला का वीडियो है. इस बात की पुष्टि खुद उस शख्स ने कर दी है जिसने वो वीडियो शूट किया था.

Advertisement
एलियन वाले वीडियो की सच्चाई आई सामने एलियन वाले वीडियो की सच्चाई आई सामने

सत्यजीत कुमार

  • हजारीबाग,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • एलियन वाले वीडियो की सच्चाई आई सामने
  • गलत निकला एलियन वाला दावा
  • एलियन नहीं नग्न महिला का वीडियो

झारखंड के हजारीबाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. उस वीडियो को देख दावा किया जा रहा है कि सड़क पर एक एलियन घूम रहा है. सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, उन कयासों के जरिए अटकलों के बाजार को गर्म किया जा रहा है. लेकिन इन अटकलों के बीच उस वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है. 

Advertisement

एलियन वाले वीडियो की सच्चाई

जिस वायरल वीडियो के दम पर एलियन होने की बात की जा रही है, असल में वो एक नग्न महिला का वीडियो है. इस बात की पुष्टि खुद उस शख्स ने की है जिसने वो वीडियो शूट किया था. जमशेदपुर के रहने वाले दीपक हेम्बरम ने कुछ दिन पहले ये वीडियो बनाया था. उन्होंने खुद ये साफ कर दिया है कि वीडियो में कोई एलियन नहीं है, बल्कि एक नग्न महिला है.

जानकारी मिली है कि असल वीडियो डेढ़ मिनट लंबा है,लेकिन लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ाने के लिए सिर्फ 30 सेकेंड की क्लिप को वायरल किया गया और उसी को देख ये एलियन वाली थ्योरी ट्रेंड करने लगी.

किन पहलुओं पर फेल हुआ वीडियो?

वैसे इस वायरल वीडियो की लोकेशन को लेकर भी काफी विवाद है. दावा किया गया था कि ये वीडियो हजारीबाग के कटकमसांडी-चतरा रोड पर छड़वा डैम पूल का था. लेकिन जब आजतक ने जमीन पर जा कर पड़ताल की तो पता चला कि ये दावा भी गलत है.

Advertisement

वीडियो में दिख रही सड़क कांक्रीट की बनी हुई है जबकि असल में उस जगह पर दबी हुई सड़क है. ऐसे में इस पहलू पर भी ये वायरल वीडियो गलत साबित हुई है. जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को केबीसी न्यूज़ कैथर नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया था.

इस वीडियो के शेयर होते ही इसका सुर्खियों में आने का सिलसिला भी चल पड़ा था. उस पेज पर वीडियो को अब तक 66 लाख बार देखा जा चुका है. दूसरे पेजों पर भी इस वीडियो को जबरदस्त अंदाज में ट्रेंड होते देखा गया है.

क्लिक करें- वैज्ञानिक दशकों से सुदूर अंतरिक्ष के मेहमान खोज रहे थे, फिर आए 3 Alien यात्री 

लेकिन अब क्योंकि उस वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है, ऐसे में इसको लेकर अटकलों का दौर भी खत्म हो जाएगा और वीडियो को लेकर लोगों का क्रेज भी ठंडा पड़ेगा. वैसे इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल किए गए हैं. सभी वीडियो के जरिए दावे जरूर बड़े-बड़े कर दिए जाते हैं, लेकिन बाद में सच्चाई कुछ और ही निकलती है. (रिपोर्ट-सुमन सिंह)


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement