PM मोदी की मुस्लिम बहन कमर मोहसिन शेख ने तैयार की राखी, न्योते का कर रही इंतजार

पाकिस्तान में जन्मी कमर मोहसिन शेख पिछले 30 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही हैं. इस बार भी उन्होंने ओम और गणेश जी डिज़ाइन वाली राखियां खुद तैयार की हैं और पीएमओ से आने वाले न्योते का इंतजार कर रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार दिल्ली जाकर राखी बांधने का मौका मिलेगा.

Advertisement
मुस्लिम बहन ने पीएम मोदी के लिए बनाई राखी  (Photo: Atul Tiwari/ITG) मुस्लिम बहन ने पीएम मोदी के लिए बनाई राखी (Photo: Atul Tiwari/ITG)

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद ,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुस्लिम बहन कमर मोहसिन शेख ने एक बार फिर उनके लिए राखी तैयार की है. पाकिस्तान के कराची में जन्मी कमर शेख पिछले 30 सालों से पीएम मोदी को राखी बांधती आ रही हैं. इस साल उन्होंने अपने हाथों से ओम और गणेश जी डिजाइन वाली चार राखियां बनाई हैं और अब उन्हें पीएमओ से न्योते का इंतजार है.

Advertisement

कमर मोहसिन शेख का कहना है कि वह हर साल राखी खुद बनाती हैं और जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आती है, वही पीएम मोदी की कलाई पर बांधती हैं. उनका कहना है कि उन्होंने मोदी जी को उस समय से जाना है जब वह संघ के कार्यकर्ता थे. एक बार पीएम मोदी ने उनसे हालचाल पूछते हुए कहा था, बहन कैसी हो, तभी से उन्होंने उन्हें राखी बांधनी शुरू कर दी.

मोहसिन शेख ने बनाई पीएम मोदी के लिए राखी

कमर शेख बताती हैं कि उन्होंने एक बार पीएम मोदी को दुआ दी थी कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनें. तब पीएम मुस्कुरा दिए थे. जब यह दुआ पूरी हुई तो उन्होंने अगली बार कहा कि आप देश के प्रधानमंत्री बनें और देश का नाम रोशन करें.

हर बार बहन की दुआ पीएम मोदी के लिए लकी साबित हुई

Advertisement

वह कहती हैं कि उनकी बहन की दुआ अब तीसरी बार सच हो चुकी है. पिछले साल वह दिल्ली नहीं जा पाईं थीं, लेकिन इस साल उन्हें उम्मीद है कि पीएमओ से न्योता मिलेगा और वह राखी बांधकर रक्षाबंधन मना पाएंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement