लालकिले से 150 मीटर दूर, भीड़ भरी सड़क... सैटेलाइट इमेज से जानिए किस जगह हुआ धमाका

दिल्ली के लालकिला मेट्रो गेट-1 के पास शाम 6:55 बजे एक इको वैन में धमाका हुआ जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. यह क्षेत्र पुरानी दिल्ली रेलवे जंक्शन और जामा मस्जिद के नजदीक है.

Advertisement
दिल्ली में लालकिले के महज 150 मीटर दूरी पर हुआ ब्लास्ट दिल्ली में लालकिले के महज 150 मीटर दूरी पर हुआ ब्लास्ट

बिदिशा साहा

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

राजधानी दिल्ली में लालकिला के पास का इलाका धमाके से दहल उठा. शाम 6.55 बजे हुए एक इको वैन में हुए ब्लास्ट से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. एलएनजेपी अस्पताल में घटनास्थल से 8 शव लाए गए थे. शाम को जब यह ब्लास्ट हुआ वह समय काफी हलचल, चहल-पहल और भीड़ वाला होता है. यह धमाका किस जगह हुआ है, इसकी सटीक लोकेशन लालकिला मेट्रो स्टेशन गेट-1 के पास है. इसे सैटेलाइट इमेज से समझिए. 

Advertisement

दिल्ली रेलवे जंक्शन से महज 500 मीटर की दूरी पर ब्लास्ट
मौके से मिले वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से ये समझ आता है कि घटनास्थल लाल किले से लगभग 150 मीटर दूर और पुरानी दिल्ली रेलवे जंक्शन से 500 मीटर से कम दूरी पर हुई. स्थान की पहचान एक वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें दो मंदिरों वाले मंदिर का ऊपरी हिस्सा दिखाया गया था, जो चांदनी चौक रोड पर स्थित जैन मंदिर के गूगल अर्थ स्ट्रीट इमेजरी से बिल्कुल मेल खाता है.

लालकिला मेट्रो का गेट-1 बिल्कुल पास

प्रारंभिक वीडियो में नजर आया ट्रैफिक पोल दूसरे एक और संकेत के रूप में काम करता है. स्ट्रीट-लेवल इमेजरी के आगे के एनालिसिस से पुष्टि होती है कि घटनास्थल लाल किला मेट्रो गेट 1 के पास है. पुरानी दिल्ली रेलवे जंक्शन विस्फोट स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. यह दिल्ली-हावड़ा लाइन, दिल्ली-अंबाला लाइन और दिल्ली-फिरोजपुर लाइन जैसे प्रमुख मार्गों से जुड़ा हुआ है. स्टेशन पर 16 प्लेटफॉर्म हैं और यहां से हर रोज सैकड़ों ट्रेनों की आवाजाही होती है. 

Advertisement

दिल्ली का सबसे भीड़ भरा इलाका
यह क्षेत्र दिल्ली का सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है, जो जामा मस्जिद एक किलोमीटर से कम दूरी पर स्थित है. इस घटना में 6 गाड़ियों और 1 एक ई-रिक्शा को नुकसान पहुंचा है. इस धमाके के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने धमाके पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा,'धमाका की जांच हो रही है. ये सामान्य धमाका नहीं है.

उन्होंने कहा- 'आज लगभग 6:52 बजे, एक धीमी गति से एक गाड़ी चलती हुई आई और रेड लाइट पर रुक गई. उसी कार में ब्लास्ट हो गया, और विस्फोट के कारण आसपास के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. सभी एजेंसियां, FSL, NIA, यहां मौजूद हैं. घटना में कुछ लोगों की मौत हो गई है, और कुछ घायल हो गए हैं. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. गृह मंत्री ने भी हमें फोन किया है, और समय-समय पर उन्हें जानकारी साझा की जा रही है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement