रोहित वेमुला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों को गोली मार दो: पप्पू यादव

पप्पू यादव ने उन लोगों को बतौर इनाम 10 लाख रुपये नकद देने का ऐलान किया, जो भ्रष्ट अध‍िकारी या नेता को आम लोगों के बीच पीट-पीटकर जान से मार डालेगा. यादव ने कहा कि जो कोई भी घूसखोर अध‍िकारी का स्टिंग ऑपरेशन कर उसका वीड‍ियो उन्हें देगा, उसे इनाम के तौर पर 25 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे.

Advertisement
पप्पू यादव ने लालू पर भी हमला बोला पप्पू यादव ने लालू पर भी हमला बोला

रोहित गुप्ता

  • दरभंगा ,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

जनाध‍िकार पार्टी के मुख‍िया और बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद होना तय है. यादव ने कहा कि जिन नेताओं और अध‍िकारियों ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला को खुदकुशी के लिए मजबूर किया, उन्हें गोली मार देनी चाहिए.


जरूर पढ़ें: प्यार में नाकामी मिलने पर पप्पू यादव ने की थी खुदकुशी की कोशिश

कहा- भ्रष्ट अध‍िकारी को पीट-पीटकर मारने पर 10 लाख का इनाम
पप्पू यादव ने उन लोगों को बतौर इनाम 10 लाख रुपये नकद देने का ऐलान किया, जो भ्रष्ट अध‍िकारी या नेता को आम लोगों के बीच पीट-पीटकर जान से मार डालेगा. यादव ने कहा कि जो कोई भी घूसखोर अध‍िकारी का स्टिंग ऑपरेशन कर उसका वीड‍ियो उन्हें देगा, उसे इनाम के तौर पर 25 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे.

Advertisement
पढ़ें: पूर्वांचल सेना का पोस्टर, कन्हैया को गोली मारने वाले को 11 लाख का इनाम

बोले- लालू जैसे नेताओं को जहर देकर मार देना चाहिए
बाहुबली सांसद पप्पू यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने तो राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद जैसे नेताओं को जहर देने की मांग भी कर डाली. उन्होंने लालू पर 'थर्मामीटर' लगाकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार को लूटने वाले ऐसे नेताओं को जहर दे देना चाहिए या फिर फांसी पर लटका देना चाहिए.

'कन्हैया को सुरक्षा मुहैया कराएं नीतीश'
यादव ने कहा कि लालू को किसी आंदोलन से कोई मतलब नहीं है. ये लोग वोट के सौदागर हैं. लालू को किसी भी समस्या से मतलब नहीं है, वे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं. बाहुबली सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगर सही मायने में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की चिंता है तो सबसे पहले उसे सुरक्षा मुहैया कराएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement