TMKOC: डेटिंग की खबरों के बीच Raj Anadkat का हाथ थामें नजर आईं Munmun Dutta, फोटो वायरल

डेटिंग की खबरों के बीच अब मुनमुन दत्ता और राज अंदकत की एक नई फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में मुनमुन राज का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं. 

Advertisement
मुनमुन दत्ता और राज अंदकत मुनमुन दत्ता और राज अंदकत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • तारक मेहता फेम मुनमुन दत्ता और राज अंदकत की फोटो वायरल
  • राज का हाथ थामें दिखीं मुनमुन
  • डेटिंग की खबरों को बताया था गलत

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक है. शो अपनी सिंपल और स्वीट कहानी के चलते लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. शो के मेकर्स ऑडियंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. शो की स्टारकास्ट की भी जबरदस्त पॉपुलैरिटी है. शो में बबीता जी किरादार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की जेठालाल के बेटे 'टप्पू' यानी एक्टर राज अंदकत संग अफेयर की खबरें चर्चा में रह चुकी हैं. अब एक बार फिर दोनों की एक खास फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. 

Advertisement

राज का हाथ थामें मुनमुन की फोटो वायरल
कुछ समय पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के दो पॉपुलर कैरेक्टर मुनमुन दत्ता और राज अंदकत के डेटिंग की खबरें खूब वायरल हुई थीं. लेकिन दोनों ने ही इन खबरों को गलत बताया था. डेटिंग की खबरों के बीच अब मुनमुन दत्ता और राज अंदकत की एक नई फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में मुनमुन राज का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं. 

फोटो में मुनमुन प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट जींस पहने हुए दिखाई दे रही हैं. खुले बाल और लाइट मेकअप में एक्ट्रेस हमेशा की तरह काफी स्टनिंग लग रही हैं. वहीं राज हुडी में नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है, जिसे देखकर दोनों की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisement

लाल जोड़े में झूमर लगाए दुल्हन बनीं 'ये है मोहब्बतें' फेम Shireen Mirza, बॉयफ्रेंड संग किया निकाह 

Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल-अकासा सिंह की दोस्ती है रियल, सिंगर के पेरेंट्स ने किया कमेंट 

राज संग डेटिंग की खबरों को मुनमुन ने बताया था गलत
मुनमुन दत्ता ने कुछ समय पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अपने को-स्टार राज अंदकत को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे गलत बताया था. एक्ट्रेस ने राज संग उनकी डेटिंग की अफवाहों को फैलाने वालों को लताड़ लगाते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बड़ी सी पोस्ट लिखी थी. इसके अलावा उन्होंने ट्रोल्स को भी फटकार लगाई थी, जो उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में 'गंदगी' फैला रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement