रामायण की 'सीता' ने खोले पर्सनल सीक्रेट, बताया पति और उनमें कौन ज्यादा रोमांटिक?

फैंस को इस वीडियो के जरिए कपल के बारे में काफी सारी बातें मालूम चल गई होंगी. वीडियो में दोनों ने अपने जवाब को सच्चाई के साथ दिया. वीडियो में दीपिका नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. फैंस को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वे दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
 दीपिका चिखलिया दीपिका चिखलिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • दीपिका चिखलिया ने रामायण में सीता का रोल प्ले किया था
  • दीपिका चिखलिया ने खोले निजी जिंदगी के राज
  • दीपिका ने बताया कौन है सबसे ज्यादा रोमांटिक

पॉपुलर शो रामायण की सीता यानी सबकी चहेती दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे फैंस संग रुबरु होती हैं. साथ ही मजेदार इंस्टा वीडियोज भी बनाती हैं. अब दीपिका ने अपने पति हेमंत टोपीवाला संग ट्रेडिंग कपल चैलेंज लिया है. इस चैलेंज के जरिए आपको दीपिका की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ सवालों के जवाब मिलेंगे.

दीपिका ने खोले पर्सनल लाइफ के सीक्रेट
इस वीडियो में पता चला कि दीपिका के पति ज्यादा रोमांटिक हैं. दीपिका ने बताया कि उनके पति ने पहले आई लव यू बोला था.  लड़ाई के बाद कोई भी पहले सॉरी नहीं बोलता. दोनों में से बेटर कुक दीपिका हैं. सुबह तैयार होने में दीपिका के पति हेमंत ज्यादा वक्त लेते हैं. दीपिका ने खुद को ज्यादा फनी और बेटर कुक बताया. ये वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- Just fun stuff :)😜 with hubby.

Advertisement

सोनू सूद ने बेटे को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कार? एक्टर ने बताया सच
 

फैंस को इस वीडियो के जरिए कपल के बारे में काफी सारी बातें मालूम चल गई होंगी. वीडियो में दोनों ने अपने जवाब को सच्चाई के साथ दिया. वीडियो में दीपिका नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. फैंस को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वे दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.

भाई, मेरी गर्लफ्रेंड iPhone मांग रही है! सोनू सूद ने दिया यूजर को मजेदार जवाब
 

दीपिका चिखलिया को सीरियल रामायण से फेम मिला. सालों बाद भी उनके द्वारा निभाया गया सीता का रोल लोगों का पसंदीदा है. दीपिका ने रामायण के बाद कई शोज और फिल्मों में काम किया, लेकिन जो शोहरत उन्हें सीता बनकर मिली वो उन्हें कोई और रोल नहीं दिला पाया. सीता के रोल में दीपिका का असर इतना गहरा था कि लोग उन्हें सीता के रूप में पूजते थे. दीपिका का ये शो लॉकडाउन में री-टेलीकास्ट हुआ. सालों बाद ऑनएयर होने पर भी रामायण को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement