scorecardresearch
 

KKK 11 की शूटिंग खत्म, भारत वापस लौटने से पहले राहुल वैद्य ने शेयर की आखिरी तस्वीर

करीब डेढ़ महीने तक पॉपुलर शो की शूटिंग चली. इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने खूब एंजॉय किया और साथ में ढेर सारी मस्ती की. इस दौरान की फोटोज भी कंटेस्टेंट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की जो खूब वायरल भी हुई. अब जब केकेके 11 खत्म हो रहा है तो सभी कंटेस्टेंट्स घर जाने की तैयारी में हैं. राहुल वैद्य भी भारत वापस लौट रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रिका टूर की आखिरी फोटोज भी शेयर कीं.

Advertisement
X
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल वैद्य ने केपटाउन को कहा अलविदा
  • खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 से शेयर की आखिरी फोटो
  • खत्म हुई रोहित शेट्टी के शो की शूटिंग

टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स भारत के लिए रवाना हो रहे हैं. कोरोना काल में KKK 11 की शूटिंग साउथ अफ्रिका के केपटाउन में की गई. करीब डेढ़ महीने तक पॉपुलर शो की शूटिंग चली. इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने खूब एंजॉय किया और साथ में ढेर सारी मस्ती की. इस दौरान की फोटोज भी कंटेस्टेंट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की जो खूब वायरल भी हुई. अब जब केकेके 11 खत्म हो रहा है तो सभी कंटेस्टेंट्स घर जाने की तैयारी में हैं. राहुल वैद्य भी भारत वापस लौट रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रिका टूर की आखिरी फोटोज भी शेयर कीं. 

राहुल ने साउथ अफ्रिका में ली एक आखिरी फोटो

राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वे टीम के कंटेस्टेंट्स के साथ नजर आ रहे थे वे वरुण सूद, अनुष्का सेन, विशाल राज सिंह और दिव्यांका त्रिपाठी संग नजर आए. एक्टर ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- साउथ अफ्रिका छोड़ने से पहले साथियों संग आखिरी फोटो. इसके बाद उन्होंने अपनी एक अकेले की फोटो भी शेयर की और लिखा- बाए साउथ अफ्रिका, ये गह अद्भुत थी. 

केकेके 11 कंटेस्टेंट्स के साथ राहुल वैद्य
केकेके 11 कंटेस्टेंट्स के साथ राहुल वैद्य

बिग बॉस के बाद सीधा KKK 11

बता दें कि पिछले एक साल से राहुल वैद्य का वर्किंग शेड्यूल काफी बिजी रहा. पहले वे सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस का हिस्सा रहे जहां उन्होंने अच्छा खासा वक्त बिताया और वे शो में फर्स्ट रनरअप भी रहे. उनके खेल की खूब तारीफ की गई. वहीं उसके कुछ समय बाद ही वे चुनौतियों से भरे रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बन गए.

Advertisement
केकेके 11 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य
केकेके 11 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य

बिग बॉस से द कपिल शर्मा शो तक, TV शोज में सिद्धू ने किया मनोरंजन, दर्शक बोले- 'ठोको ताली' 

जल्द दिशा संग शादी की डेट जारी कर सकते हैं राहुल वैद्य

राहुल वैद्य ने इस दौरान अपनी पार्टनर दिशा परमार को काफी मिस भी किया. सोशल मीडिया के जरिए दोनों ने एक-दूसरे के प्रति प्यार भी जताया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिशा संग शादी की खबरों के बारे में बात करते हुए राहुल वैद्य ने कहा कि भारत में मौजूदा समय में कोरोना प्रोटोकॉल्स के मद्देनजर सिर्फ 25 लोगों को एक समारोह में बुलाया जा सकता है. जबकी वे चाह रहे हैं कि इस खास मौके पर उनके करीबी और खास दोस्त इसमें शामिल हों. एक्टर ने ये भी कहा कि वे जल्द ही अपनी शादी की डेट अनाउंस कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement