MC Stan और Shalin का हुआ झगड़ा, क्या स्टैन को सलमान खान निकालेंगे Bigg Boss के घर से बाहर?

घर के अंदर वापस से शॉकिंग ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. एमसी स्टैन और शालीन भनोट जो अब तक अच्छे दोस्त बने हुए थे. अब एक बड़े झगड़े में पड़ने वाले हैं. खबरें हैं कि इस शालीन स्टैन की मां पर कोई कमेंट करते हैं. इस बात पर गुस्सा स्टैन शालीन को मारने उठते हैं. 

Advertisement
एमसी स्टैन, शालीन भनोट एमसी स्टैन, शालीन भनोट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

बिग बॉस में फिर कुछ बड़ा होने वाला है. हाल ही में शो पर अर्चना गौतम का वायलेंट रूप देखने को मिला था. एक्ट्रेस की काफी किरकिरी भी हुई थी. काफी रोने गिड़गिड़ाने के बाद सलमान खान ने कुछ प्वाइंट्स को प्रूव कर के उन्हें शो पर वापस बुलाया था. इससे अर्चना को कितना सबक मिला ये तो पता नहीं, लेकिन लगता है दूसरों ने तो जरूर कुछ नहीं सीखा. अंदर की बात कहें तो, खबरें आ रही हैं कि एमसी स्टैन और शालीन भनोट में जबरदस्त झगड़ा हो गया है. झगड़ा भी ऐसा वैसा नहीं, अर्चना और शिव जैसे वायलेंस वाला. 

Advertisement

शालीन-स्टैन का झगड़ा
घर के अंदर वापस से शॉकिंग ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. एमसी स्टैन और शालीन भनोट जो अब तक अच्छे दोस्त बने हुए थे. अब एक बड़े झगड़े में पड़ने वाले हैं. उनकी ये लड़ाई मामूली नहीं बल्कि बहुत बड़े लेवल पर होने वाली है. खबरें हैं कि इस शालीन स्टैन की मां पर कोई कमेंट करते हैं. इस बात पर गुस्सा स्टैन शालीन को मारने उठते हैं. 

ये झगड़ा शुरू होता है टीना दत्ता की चोट से. जब टीना हादसे का शिकार हो जाती हैं, और अपने पैर में चोट लगा बैठती हैं. शालीन आकर उनके पैरों की मसाज करते हैं, लेकिन टीना और जोर से चीखने लगती हैं. स्टैन आकर शालीन से कहते हैं कि मसाज मत करो हो सकता है, दर्द और बढ़ जाए. लेकिन शालीन स्टैन की बात नहीं ना मानकर वापस मसाज करने लगते हैं. इसके बाद स्टैन को गुस्सा आ जाता है, वो शालीन को भला बुरा कहने लगते हैं. स्टैन की बातों को सुनकल शालीन भी भड़क जाते हैं और स्टैन पर बिगड़ जाते हैं. 

Advertisement

क्या करेंगे सलमान?

खबरों के मुताबिक, यहीं से झगड़े की बुरी शुरुआत होती हैं. बोलते-बोलते दोनों पर्सनल कमेंट करने लगते हैं. स्टैन शालीन पर इतना गुस्सा होते हैं कि पास में टेबल पर रखा गुलदस्ता उठाकर शालीन को मारने दौड़ते हैं. इस बीच शिव ठाकरे, साजिद खान, निम्रत कौर, सुम्बुल तौकीर सब अपनी पूरी कोशिश करते हैं, दोनों को रोकने की.

ट्विटर पर ये बात ट्रेंड कर रही हैं कि अब सलमान खान किसे क्या सजा देंगे. क्या शालीन को मारने के लिए स्टैन को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. या फिर शालीन को भी सटीक सजा दी जाएगी. देखना तो जरूर दिलचस्प होगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement