Bigg Boss 15: 'राखी सावंत को मार के निकालो', Karan Kundrra-Tejasswi Prakash के रिश्ते में फूट डालने पर भड़के यूजर्स

राखी दोवोलीना के साथ मिलकर चीटिंग करके तेजस्वी को जीताने की कोशिश कर रही हैं. इसलिए तेजस्वी भी राखी और देवोलीना को सपोर्ट कर रही हैं. इस बात को लेकर करण और तेजस्वी आपस में लड़ रहे हैं, क्योंकि करण का कहना है कि अगर तेजस्वी को जीतना है तो फेयर तरीके से जीते अनफेयर होकर नहीं. 

Advertisement
राखी सावंत, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश राखी सावंत, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • राखी सावंत हुईं ट्रोल
  • करण-तेजस्वी की लड़ाई कराने पर राखी पर भड़के यूजर्स
  • टास्क में अनफेयर होने पर भी सुनाई खरी-खोटी

टिकट-टू-फिनाले टास्क की संचालक राखी सावंत टॉक-ऑफ-द-टाउन बनी हुई हैं. राखी पर घरवाले ही नहीं, बल्कि फैंस भी अनफेयर होने के आरोप लगा रहे हैं. बीते दिन के टास्क में शमिता शेट्टी ने राउंड जीता था, लेकिन राखी ने अपनी दोस्त देवोलीना को जीता दिया. राखी के इस गलत फैसले की वजह से घरवाले उनके खिलाफ हो गए और लव बर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते में भी दरार आ गई. 

Advertisement

राखी ने डाली करण-तेजस्वी के रिश्ते में फूट

राखी दोवोलीना के साथ मिलकर चीटिंग करके तेजस्वी को जीताने की कोशिश कर रही हैं. इसलिए तेजस्वी भी राखी और देवोलीना को सपोर्ट कर रही हैं. इस बात को लेकर करण और तेजस्वी आपस में लड़ रहे हैं, क्योंकि करण का कहना है कि अगर तेजस्वी को जीतना है तो फेयर तरीके से जीते अनफेयर होकर नहीं. 

वहीं, करण की बातों से तेजस्वी को लगता है कि वो उनके शो में आगे बढ़ने से खुश नहीं है. दूसरी ओर रश्मि भी करण को तेजस्वी के  खिलाफ भड़काते हुए नजर आईं. टास्क में ओपनली चीटिंग करने और करण तेजस्वी के रिश्ते में दरार डालने के लिए फैंस राखी सावंत को खरी-खोटी सुना रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

Urfi Javed को इस्लाम में नहीं यकीन, पढ़ रहीं भगवद गीता, बोलीं- मुस्लिम लड़के से नहीं करूंगी शादी 

Advertisement

Bigg Boss 15, 22 Dec 2021 Written Updates: टूटने की कगार पर करण-तेजस्वी का रिश्ता, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस 

आइए जानते हैं यूजर्स राखी सावंत को किस तरह ट्रोल कर रहे हैं-

एक यूजर ने सलमान खान को टैग करके कहा- राखी सावंत को मार के निकालो. बायस्ड है. बिग बॉस झूठी है तुम्हारी राखी. करण हम तुम्हारा दर्द समझ सकते हैं. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैं कभी माफ नहीं करूंगा. तेजरन फैन कभी भी राखी और रश्मि को माफ नहीं करेंगे, जो उन्होंने आग लगाई है. आज रोए हैं दोनों इन लोगों की वजह से. इतनी गलतफहमियां, इतना उकसाना. मैं चाहता हूं फैमिली वीक हो, जहां इन्हें कोई समझाए. घर के अंदर तो सब फेक हैं. 

यहां देखें यूजर्स का क्या कहना है-

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement