scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Christmas पर रिलीज ये फिल्में रहीं सुपरहिट, क्या 83-अतरंगी रे कर पाएगी कमाल?

83
  • 1/11

आम दिनों में रिलीज फिल्मों के मुकाबले स्पेशल डेज पर रिलीज मूवीज हमेशा से बेहतर कमाई करती नजर आई है. इसी कारण हर साल डायरेक्टर्स स्वतंत्रता दिवस, दिवाली, दशहरा, क्रिसमस जैसे खास मौकों पर अपनी फिल्में रिलीज करते हैं. इस साल भी क्रिसमस के मौके पर 83 और अतरंगी रे रिलीज हो रही है. पर इन दो फिल्मों से पहले एक नजर उन फिल्मों पर डालते हैं जिन्हें क्रिसमस के आसपास रिलीज किया गया. क्रिसमस जैसे खास अवसर पर रिलीज इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफ‍िस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. 
 

गजनी 
  • 2/11

गजनी 

आमिर खान की फिल्म गजनी क्रिसमस पर रिलीज हुई उनकी एक पहली ह‍िट मूवी थी. यह फिल्म 25 दिसंबर 2008 को रिलीज हुई थी. 65 करोड़ में बनी गजनी ने ताबड़तोड़ 232 करोड़ का ब‍िजनेस किया था. 

3 इड‍ियड्स 
  • 3/11

3 इड‍ियड्स 

आमिर खान शुरु से ही क्रिसमस किंग रहे हैं. 25 दिसंबर 2009 को रिलीज उनकी फिल्म 3 इड‍ियट्स आज भी लोगों को एकदम रिफ्रेश‍िंग मूवी लगती है. आमिर खान के अलावा आर माधवन, शर्मन जोशी, बोमन ईरानी, करीना कपूर भी इस फिल्म में अहम रोल में थे. 550 मिलियन के बजट में बनी इस मूवी ने 4.60 ब‍िल‍ियन की रिकॉर्ड तोड कमाई की थी. 

Advertisement
दबंग 2
  • 4/11

दबंग 2 

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर दबंग 2 बॉक्स ऑफ‍िस पर हिट साब‍ित हुई थी. 21 दिसंबर 2012 को रिलीज इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2.65 ब‍िल‍ियन कलेक्शन किया था. 

PK 
  • 5/11

PK 

आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर PK 19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. PK का बजट 85 करोड़ था जिसने बॉक्स ऑफ‍िस पर धुंआधार कमाई की. फिल्म ने 854 करोड़ का ब‍िजनेस किया था. 

दंगल 
  • 6/11

दंगल 

आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा दंगल 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म में फोगाट बहनों पर फोकस रखा गया था. सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम, सुहानी भटनागर, फामिता सना शेख लीड रोल में थीं. दंगल 2016 के क्रिसमस ब्लॉबस्टर साब‍ित हुई थी. 70 करोड़ के बजट में बनी इसी फिल्म ने साल 2017 तक 2000 करोड़ से भी अध‍िक कमाई कर ली थी. 

टाइगर जिंदा है 
  • 7/11

टाइगर जिंदा है 

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर 2017 को रिलीज हुई थी. फिल्म को दुन‍ियाभर के लोगों ने पसंद किया. इसकी टोटल कमाई 565.1 करोड़ थी. 

धूम 3 
  • 8/11

धूम 3 

आमिर खान हमेशा से क्रिसमस पर अपना जादू बिखेरने में सफल रहते हैं. 20 दिसंबर 2013 में रिलीज धूम 3 ने वर्ल्डवाइड 556.74 करोड़ की कमाई की थी. 

बाजीराव मस्तानी 
  • 9/11

बाजीराव मस्तानी 

रणवीर सिंह भी आमिर खान और सलमान खान के नक्शेकदम पर क्रिसमस पर अपनी फिल्में रिलीज करते नजर आए हैं. 18 दिसंबर 2015 को रिलीज बाजीराव मस्तानी रणवीर की अब तक की सबसे ह‍िट मूवीज में से एक है. इस फिल्म में रणवीर संग दीप‍िका पादुकोण और प्र‍ियंका चोपड़ा ने हैट्र‍िक लगा दी थी. 145 करोड़ के बजट में तैयार फिल्म ने 356.2 करोड़ की कमाई की थी. 

Advertisement
सिंबा 
  • 10/11

सिंबा 

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा 27 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी. रोह‍ित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह कॉप ड्रामा लोगों को पसंद आई थी. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से अध‍िक था. 

अतरंगी रे
  • 11/11

1983 के क्रिकेट व‍िश्वकप पर बनी फिल्म 83, 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है. क्रिट‍िक्स ने फिल्म को बेहद शानदार बताया है. रणवीर सिंह को कप‍िल देव के किरदार में खूब सराहा जा रहा है. वहीं 24 दिसंबर को अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की फिल्म अतरंगी रे भी रिलीज हो रही है. अब देखना होगा कि इन दोनों को ऑड‍ियंस का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 

Advertisement
Advertisement