मुश्किल में BB15 फेम और पंजाबी सिंगर Afsana Khan की शादी, मंगेतर पर महिला ने लगाए धोखे से तलाक देने के आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनु नाम की महिला ने मोहाली कोर्ट में अफसाना खान के मंगेतर साज शर्मा के खिलाफ एक याचिका दायर की है. महिला ने साज शर्मा पर आरोप लगाया है कि उसने 6 सितंबर 2014 को साज से शादी की थी और उनकी एक बेटी भी है, जिसका जन्म फरवरी 2016 में हुआ था.

Advertisement
अफसाना खान और उनके मंगेतर अफसाना खान और उनके मंगेतर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • मुश्किल में BB15 फेम अफसाना की शा
  • अफसाना के मंगेतर पर एक महिला ने लगाए हैं गंभीर आरोप

पता नहीं जी कौन सा नशा करता है....फेम पंजाबी सिंगर और बिग बॉस 15 की एक्स कंटेस्टेंट अफसाना खान की जिंदगी में कंट्रोवर्सी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बिग बॉस में अपनी खराब लैग्वेंज और घर में वॉयलेंस करने पर अफसाना को बीच शो से बाहर कर दिया गया था. अब एक बार फिर अफसाना खान अपनी शादी को लेकर विवादों में घिरी हुई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

अफसाना खान के मंगेतर पर एक महिला ने लगाए गंभीर आरोप

यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि अफसाना खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साज शर्मा से पिछले साल फरवरी में सगाई कर चुकी हैं. अफसाना ने इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी थी. अफसाना इस साल शादी करने वाली हैं. वो अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं. लेकिन इसी बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि एक महिला ने अफसाना के मंगेतर पर उसे धोखे से तलाक देने का आरोप लगाया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनु नाम की महिला ने मोहाली कोर्ट में अफसाना खान के मंगेतर साज शर्मा के खिलाफ एक याचिका दायर की है. महिला ने साज शर्मा पर आरोप लगाया है कि उसने 6 सितंबर 2014 को साज से शादी की थी और उनकी एक बेटी भी है, जिसका जन्म फरवरी 2016 में हुआ था. शादी के बाद उनका परिवार जीरकपुर में रहता था. लेकिन उसे दहेज के लिए टॉर्चर किया गया, जिसके बाद महिला को मजबूरन अपने होमटाउन रायपुर लौटना पड़ा. 

Advertisement

Ananya Panday की एग्जॉटिक फोटो पर Shahid Kapoor का खास कमेंट, यूजर बोले- आपके घर की होने वाली बहू है 

Bigg Boss 15, 11th Jan 2022, Written Updates: Shamita Shetty बनीं घर की नई कैप्टन, करण संग रोमांटिक हुईं तेजस्वी 

महिला ने साज पर लगाए धोके से तलाक देने के आरोप

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अनु को दिसबंर में अफसाना और साज के शादी करने के बारे में पता चला. इसके बाद महिला ने साज से कॉन्टैक्ट करने की भी कोशिश की. तभी महिला को साज के परिवार से पता चला कि साल 2019 में मोहाली कोर्ट के आदेश के बाद उनका तलाक हो गया था. साज ने महिला का गलत पता दिया था, जिसकी वजह से उन्हें कोर्ट का समन नहीं है और तलाक का फैसला ले लिया गया. 

साज संग अपने रिश्ते पर अनु ने कहा कि वो काम के सिलसिले में कई बार रायपुर आते थे. तभी दोनों की मुलाकात हुई और फिर प्यार हो गया. उन्होंने ओडिशा में एक पावर प्लान्ट में ठेकेदार के रूप में काम किया था. अब यह तो अफसाना और उनके मंगेतर ही बता सकते हैं कि आखिर सच्चाई  क्या है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement