अनुपमा के जीवन में मचने वाली है खलबली? बहुत बड़े धर्म संकट में फंसेगी अनुपमा...आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में कोई ना कोई बड़ी घटना घटती ही रहती है. लेकिन इस बार जो होने जा रहा है वो अनुपमा का एक बहुत बड़ा इम्ति‍हान लेगा. हाल ही में सीरियल का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें शो में आने वाले नए ट्विस्ट को दिखाया गया है.

Advertisement
बड़े धर्म संकट में फंसी अनुपमा बड़े धर्म संकट में फंसी अनुपमा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा की कहानी एक नया मोड़ लेगी जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा. अनुपमा आगे आने वाले एपिसोड्स में कुछ ऐसे फैसले लेने वाली है जिससे वो बहुत बड़े धर्म संकट में फंसने वाली है. वैसे अनुपमा की लाइफ में कोई ना कोई बड़ी घटना घटती ही रहती है. लेकिन इस बार जो होने जा रहा है वो अनुपमा का एक बहुत बड़ा इम्तहान लेगा. हाल ही में सीरियल का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें शो में आने वाले नए ट्विस्ट को दिखाया गया है. 

Advertisement

पाखी आउट और राही इन?

सास बहू बेटियां ने शो 'अनुपमा' का नया प्रोमो जारी किया जिसमें अनुपमा के खिलाफ उसके घरवाले खड़े होते दिख सकते हैं. शो में अनुपमा अपनी बेटी पाखी को शाह परिवार के घर से बाहर निकाल देती है. अनुपमा पाखी को धक्के मारकर बाहर कर देती है जिसके बाद बा अनुपमा को कहती हैं कि वो राही जो उसकी अपनी बेटी नहीं है, उसके लिए वो अपनी बेटी पाखी को घर से निकाल रही है. 

देखें सीरियल का नया प्रोमो:

इसके बाद राही घर आती है और सभी घरवालों को हिलाकर रख देती है. वो एक पार्टनरशिप डीड के कागजात अपने साथ लेकर आती है जिसमें वो चाहती है कि वो अनुपमा की रसोई की आधी मालकिन बनें. वो अनुपमा के पास उसकी ममता का इम्तहान लेने पहुंच जाती है जहां वो उससे कागजात पर साइन करने को कहती है. राही कॉम्पिटिशन हार गई जिसके बाद वो अनुपमा से उसकी भरपाई कराने के लिए उससे उसके बिजनेस में आधी हिस्सेदारी मांग रही है. अब देखना होगा कि क्या अनुपमा अपनी ममता में आकर इस बिजनेस डील पर साइन करती है या नहीं.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement