Advertisement

टीवी

ये रिश्ता शो फेम लता सभरवाल ने सास-बहू ड्रामा से बनाई दूरी, लिखी ये पोस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस लता सभरवाल ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से फैंस को खूब एंटरटेन किया. इस शो में वो अक्षरा (हिना खान) की मां के रोल में थीं. उनके रोल को काफी पसंद किया गया. खैर, अब एक्ट्रेस ने डेली सोप्स को अलविदा कह लिया है. 

  • 2/8


लता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी घोषणा की. एक्ट्रेस ने पोस्ट कर लिखा- 'मैं ये फॉर्मली अनाउंस कर रही हूं कि मैं डेली सोप्स छोड़ रही है.'

  • 3/8


'हालांकि, अब मैं वेब, मूवी और ग्रेट कैमियो के लिए ओपन हूं. मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा होने के लिए थैंक्यू डेली सोप्स. A new #beginning' 

Advertisement
  • 4/8

मालूम हो कि लता ने कई शानदार शोज में काम किया है. वो ये रिश्ता क्या कहलाता के स्पिन ऑफ में भी नजर आई थीं. इस शो में भी उन्हें काफी पसंद किया गया.

  • 5/8


इसके अलावा वो मैं तेरी परछाई हूं, वो रहने वाली महलों की, घर एक सपना, आवाज दिल से दिल तक, कहता है दिल, देवी, आरजू है तू जैसे शोज में भी दिखीं.

  • 6/8

बता दें कि लता टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वो शाहिद कपूर की फिल्म विवाह में अहम रोल में थी. शो में वो शाहिद की भाभी के रोल में थीं.

Advertisement
  • 7/8


वो इश्क विश्क, प्रेम रत्न धन पाओ में भी नजर आईं. लता की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद है. 
 

  • 8/8

फोटोज- लता सभरवाल इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement