Advertisement

टीवी

नेहा कक्कड़ से लेकर पुनीत पाठक तक, शादी के बाद कपल्स की पहली होली, प्यार के रंग में रंगे ये सितारे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST
  • 1/8

टीवी कपल जो 2020 में शादी के बंधन में बंधे उन्होंने इस बार अपनी पहली होली सेलिब्रेट की. कपल्स ने सोशल मीडिया पर होली मनाते हुए कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. 

इंडियन आइडल की जज और सिंगर नेहा कक्कड़ की ये होली काफी स्पेशल रही. उन्होंने अपनी पूरी फैमिली के साथ इस होली को सेलिब्रेट किया. उन्होंने खूब मीठा खाया और रंगों से खेलीं.

  • 2/8

रोहनप्रीत संग ये नेहा की शादी के बाद पहली होली थी. नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे. नेहा और रोहनप्रीत की फोटोज खूब वायरल हुई थीं.

  • 3/8

एक्ट्रेस नीति टेलर ने भी पति परीक्षित बावा संग रंगों के इस त्योहार को मनाया. नीति ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी होली. कोविड ने हमें ये एहसास दिलाया कि हम एक-दूसरे के लिए काफी हैं. बता दें कि नीति ने 13 अगस्त को परीक्षित संग फेरे लिए थे.

Advertisement
  • 4/8

खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट रहे बलराज सयाल ने भी पत्नी दीप्ति संग पहली होली सेलिब्रेट की. दोनों ने साथ में पोज दिए. बलराज अगस्त 2020 के महीने में शादी के बंधन में बंधे थे.

  • 5/8

डांसर और कोरियोग्राफर पुनीत पाठक के लिए भी ये होली स्पेशल रही. उन्होंने पत्नी मूनी सिंह संग होली मनाई. फोटोज शेयर करते हुए पुनीत ने लिखा- सभी को हैप्पी होली. खुश और सुरक्षित रहिए. 

  • 6/8

ससुराल सिमर का फेम एक्टर मनीष रायसिंघन की शादी 30 जून को एक्ट्रेस संगीता चौहान के साथ हुई थी. मनीष ने पत्नी के साथ होली की फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
  • 7/8

टीवी कपल, कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी ने पिछले साल अपनी शादी को रजिस्टर कराया. होली के मौके पर दोनों ने रोमांटिक अंदाज में फोटोज क्लिक कराए. न केवल शादी के बाद बल्कि पेरेंट्स बनने के बाद भी ये दोनों की पहली होली थी.

  • 8/8

टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने दिल्ली में फैमिली संग होली मनाई. उन्होंने पत्नी संग इस होली पर खूब मस्ती की. मालूम हो कि करणवीर मेहरा की शादी इसी साल 24 जनवरी 2021 को सम्पन्न हुई. शादी के बाद ये उनकी पहली होली है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement