Advertisement

टीवी

टीआरपी में नंबर वन पर बरकरार अनुपमां, जानें कौन है शो की स्टारकास्ट

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST
  • 1/10

राजन शाही का शो अनुपमां लंबे समय से नंबर वन बना हुआ है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. शो की स्टोरी लाइन को इंटरेस्टिंग है ही. साथ ही शो की स्टारकास्ट भी शानदार है. आइए मिलते हैं शो की स्टारकास्ट से...

  • 2/10

रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली शो में लीड रोल में हैं. वो शो में अनुपमा बनी हैं. रुपाली टीवी इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. उन्होंने बा बहू और बेबी, काव्यांजलि, साराभाई वर्सेज साराभाई, सपना बाबुल का बिदाई, जरा नचके दिखा, संजिवनी, परवरिश जैसे हिट शोज में काम किया है. 

  • 3/10

मदालसा चक्रवर्ती

मदालसा चक्रवर्ती, मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं. मदालसा की शादी मिथुन के बेटे महाक्षय के साथ हुई है. दोनों साथ में बहुत खुश हैं. मदालसा टीवी फेमस एक्ट्रेस शीला शर्मा और डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी हैं. मदालसा बॉलीवुड में गणेश आचार्य के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'एंजेल' में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
  • 4/10

सुधांशू पांडे

सुधांशू पांडे सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. वो खिलाड़ी 420, सिंह इज किंग, सिंघम, सियासत जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं. शो अनुपमां में वो अनुपमा के पति वनराज के किरदार में हैं. सीरियल में उनका ग्रे कैरेक्टर फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
 

  • 5/10

पारस कलनावत

पारस शो में अनुपमा के छोटे बेटे के किरदार में हैं. शो अनुपमा में वो अहम रोल में हैं. पारस अभी तक मेरी दुर्गा, मरियम खान, ए जिंदगी, कौन है, लाल इश्क जैसे शोज में एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. वो वेब शोज दिल ही तो है, इश्क आज कल में भी दिख चुके हैं.

  • 6/10

निधि शाह

निधि शो में किंजल (पारीतोष की मंगेतर) के रोल में हैं. निधि ने अपने करियर की शुरुआत मेरे डैड की मारुति से की थी. इस शो में वो कैमियो रोल में थीं. वो जाना न दिल से दूर, तू आशिकी, कवच, कार्तिक पूर्णिमा जैसे शोज में दिखीं.
 

Advertisement
  • 7/10

तसनीम शेख

अनुपमां शो में तसनीम किंजल की मां के रोल में हैं. तसनीम शेख टीवी इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है. वो कई फेमस शोज जैसे कसौटी जिंदगी की, कुमकुम प्यारा सा बंधन, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, रात होने को है, किस देश में है मेरा दिल जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
 

  • 8/10

अल्पना बुच

अल्पना बुच शो में अनुपमा की सास के रोल में हैं. वो एक्टिंग प्रोफेशन में लंबे समय से हैं. उन्हें पहचान शो पापड़ पोल से मिली थी. वो रूप-मर्द का नया स्वरूप, उड़ान, सरस्वतीचंद्र, बाल वीर जैसे शोज में दिख चुकी हैं.
 

  • 9/10

आशीष मेहरोत्रा

आशीष शो में अनुपमा के बड़े बेटे पारितोष के रोल में हैं. आशीष ने अपने करियर की शुरुआत Paanch 5 Wrongs Make A Right से की थी. शो में वो यूडी के रोल में थे. वो इश्क में मरजावां में भी नजर आए. आशीष काफी अच्छा डांस करते हैं.
 

Advertisement
  • 10/10

मेहुल निसार

मेहुल निसार शो में अनुपमा के भाई के रोल में हैं. मेहुल ने हिप हिप हुर्रे से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो यहां मैं घर-घर खेली, प्यार के दो नाम...एक राधा और एक श्याम, वो रहने वाली महलों की, यहां मैं घर घर खेली जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement