Advertisement

टीवी

BB: 'बेड बनाना ड्यूटी में नहीं', सलमान के पुराने बयान पर निक्की के फैंस ने एक्टर को घेरा

aajtak.in
  • 10 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार सलमान खान निक्की तंबोली को खरी-खोटी सुनाते नजर आएंगे. शो का प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें सलमान, निक्की को राखी सावंत का बेड नहीं बनाने के लिए फटकार लगाते दिख रहे हैं. लेक‍िन अब निक्की के फैंस ने घर के इन्हीं ड्यूटीज को लेकर सलमान और चैनल को घेरा है. 

  • 2/8

न‍िक्की के फैंस ने ब‍िग बॉस 13 का एक पुराना वीड‍िया शेयर किया है जिसमें सलमान घर की ड्यूटीज पर घरवालों के बीच हुई बहस पर कुछ समझाते नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं- बाथरूम, बेडरूम और बर्तन ये ड्यूटीज तो होनी ही नहीं चाहिए. आप खुद का बेड साफ रखो. 
 

  • 3/8

वहीं अब इस साल के बिग बॉस 14 में सलमान खान निक्की को इसी बेड के चलते फटकार लगाते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, इस हफ्ते निक्की ने राखी सावंत का बेड बनाने से मना कर दिया था, जबक‍ि ये उनकी ड्यूटी थी. 
 

Advertisement
  • 4/8

वीकेंड का वार में निक्की कहती हैं कि उन्हें राखी का बेड नहीं बनाना था इसल‍िए उन्होंने ये काम नहीं किया. उनकी इस हरकत पर सलमान कहते हैं- आपको नहीं बनाना है, कोई बात नहीं. इतना कहकर वे बिग बॉस के घर में अंदर जाते हैं और राखी का बेड साफ करते हैं. 
 

  • 5/8

इसी बात को लेकर निक्की के फैंस ने उन्हें घेरा है. यूजर्स ने काफी कुछ कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा- कुछ मिला नहीं निक्की तंबोली के लिए तो ये ड्रामा ले आए, बकवास लोग. 
 

  • 6/8

एक और यूजर ने लिखा- निक्की को फिर क्यों टारगेट कर रहे हो सलमान सर. वहीं बाकी यूजर्स ने भी निक्की के प्रति अपना सपोर्ट दिखाया है. 
 

Advertisement
  • 7/8

बता दें यह एप‍िसोड रव‍िवार रात टेलीकास्ट होगा, जब सलमान राखी की बेड की सफाई करते दिखेंगे. इसके लिए वे प्रॉपर मास्क और अन्य प्रीकॉसन्स के साथ घर के अंदर गए. 
 

  • 8/8

इसके अलावा शो में नॉमिनेशन भी होगा. बिग बॉस खबरी के मुताबिक जैस्मिन भसीन शो से एव‍िक्ट हो गई हैं. उनके एल‍िमिनेशन पर सलमान भी इमोशनल नजर आए.  
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement