Advertisement

टीवी

करियर की बुलंदियों पर थे पर्ल वी पुरी, एक विवाद और बदल गई 'संस्कारी बेटे' की जिंदगी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • 1/10

ग्लैमर इंडस्ट्री जहां रातोंरात किसी को स्टार बना देती है. वहीं एक सनसनीखेज विवाद के बाद स्टार को अर्श से फर्श पर भी ले आती है. अभी तक कई सितारे देखने को मिले हैं जिनका करियर एक विवाद के चलते बर्बाद हो गया. सभी का चहेता सितारा कब ग्लैमर इंडस्ट्री से गायब हो गया किसी को पता भी नहीं चला. टीवी के स्टार और चॉकलेटी हीरो पर्ल वी पुरी के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. 

  • 2/10

10 जुलाई को पर्ल वी पुरी का जन्मदिन है. लेकिन कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे टीवी एक्टर के लिए ये साल उनकी जिंदगी के सबसे बुरे सालों में एक रहेगा. जिंदगी में आए इस तूफान ने पर्ल को इतना बड़ा झटका दिया है उनके लिए इसे समेटना बेहद मुश्किल होगा.
 

  • 3/10

नागिन 3 में संस्कारी बेटे का रोल कर लाइमलाइट में आए पर्ल वी पुरी पर नाबालिग से रेप का आरोप लगा है. पर्ल को इसके चलते जेल की हवा भी खानी पड़ी. फिलहाल पर्ल वी पुरी बेल पर बाहर हैं. पर्ल ने खुद को बेकसूर बताया है.
 

Advertisement
  • 4/10

पर्ल के साथ इस मुश्किल घड़ी में उनके दोस्त और फैंस खड़े रहे. सोशल मीडिया पर पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में कैंपेन चलाया गया. कई टीवी सेलेब्स ने पर्ल का समर्थन करते हुए उनके लिए न्याय की मांग की. 

  • 5/10

जेल से बाहर आने के बाद पर्ल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने बताया था कि कुछ समय पहले उन्होंने अपनी नानी को खोया, फिर पापा को और फिर पता चला कि मां को कैंसर है. इतना सब कम था कि उनपर एक खौफनाक आरोप लगा. 

  • 6/10

रेप केस में पर्ल पर लगे आरोप कितने सही और कितने गलत हैं, इसका खुलासा जल्द हो जाएगा. लेकिन इतना जरूर है कि इस आरोप ने पर्ल के करियर को बड़ी क्षति पहुंचाई है. अपने करियर के पीक पर पर्ल एक फिल्म भी साइन करने वाले थे. लेकिन अब उनका भविष्य अधर में नजर आ रहा है.

Advertisement
  • 7/10

पर्ल वी पुरी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम कई टीवी एक्ट्रेसेज संग जुड़ चुका है. इनमें करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति, हिबा नवाब का नाम शामिल हैं. पर्ल वी पुरी ने हालांकि किसी के भी साथ अपने अफेयर को कंफर्म नहीं किया. 
 

  • 8/10

पर्ल ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था. वे कई कमर्शियल्स में नजर आए थे. पर्ल ने अपने करियर की शुरूआत सीरियल दिल की नजर से खूबसूरत से किया था. इसके बाद वे रंगरसिया, मेरी सासुमां, नागार्जुन जैसे शोज में दिखे. 
 

  • 9/10

पर्ल को शोहरत मिली सीरियल नागिन 3 से. नागिन में पर्ल ने मिहिर सहगल का रोल किया था. चॉकलेटी लुक्स वाले पर्ल इस रोल में बेहद पसंद किए गए थे. पर्ल की सुरभि ज्योति संग केमिस्ट्री पसंद की गई. 
 

Advertisement
  • 10/10

पर्ल वी पुरी के लिए अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहने वाला है. पर्ल को चाहे इंडस्ट्री के लोगों का सपोर्ट हो लेकिन वर्कफ्रंट पर पर्ल के सामने बड़ी चुनौती खड़ी है. देखना होगा कि पर्ल का करियर अब क्या मोड़ लेता है.
 

PHOTOS: pearl v puri Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement