Advertisement

टीवी

'तारक मेहता...' के इन एक्टर्स ने पहले भी किया है एक दूसरे संग काम, दयाबेन की बाघा संग जमी थी जोड़ी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST
  • 1/7

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 16 सालों से टीवी पर चल रहा है. ये कॉमेडी शो दर्शकों का फेवरेट है. छोटे से लेकर बड़े और बूढ़े तक, हर तरह के दर्शक इसे देखना पसंद करते हैं. सीरियल के किरदार जेठालाल, तारक मेहता, दयाबेन, भिड़े संग अन्य किरदारों को दर्शक अपने घर का हिस्सा मानते हैं.

  • 2/7

तारक मेहता में काम करके कई एक्टर्स ने टेलीविजन इंडस्ट्री समेत घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले भी ये सितारे अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में साथ काम कर चुके हैं?

  • 3/7

दिलीप जोशी और अमित भट्ट

जेठालाल और बापूजी उर्फ चंपक चाचा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. जेठा कुछ भी कर ले लेकिन चंपक चाचा उसको लताड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ते. शायद आपको पता नहीं होगा कि कविता कौशिक के फेमस टीवी शो FIR के कई एपिसोड में दोनों साथ दिखे थे.

Advertisement
  • 4/7

दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता

जेठालाल, अपनी प्यारी बबीता जी के प्यार में पागल है. बबीता जी के साथ वक्त बिताने और फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं जेठा नहीं छोड़ता. लेकिन दिलीप और मुनमुन ने 'तारक मेहता' शो से पहले 'हम सब बाराती' नाम के एक शो में काम किया था. इतना ही नहीं, वो दिलीप ही थे जिन्होंने 'तारक मेहता' में बबीता जी के किरदार के लिए प्रोड्यूसर को मुनमुन दत्ता का नाम सुझाया था.

  • 5/7

मंदार चांदवडकर और सोनालिका जोशी

शो में भिड़े और माधवी की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. मंदार चांदवडकर और सोनालिका जोशी एक दशक से ज्यादा समय से साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और इनकी केमिस्ट्री बहुत सहज लगती है. मजेदार बात ये है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए मंदार का नाम सोनालिका जोशी ने ही सुझाया था. गोकुलधाम सोसाइटी के प्यारे ऑन-स्क्रीन जोड़े बनने से बहुत पहले ये दोनों कई मराठी नाटकों और टीवी शोज में साथ काम कर चुके थे.

  • 6/7

तन्मय वेकरिया और दिशा वकानी

दयाबेन को आज भी दर्शक याद करते हैं. तो वहीं जेठालाल की दुकान पर काम करने वाले बाघा को भी कोई कैसे भूल सकता है. तन्मय वेकरिया और दिशा वकानी, असल में कई गुजराती नाटकों में साथ काम कर चुके हैं. एक नाटक में तो ये एक-दूसरे के अपोजिट भी थे.

Advertisement
  • 7/7

घनश्याम नायक और राकेश बेदी

दिवंगत वेटरन एक्टर घनश्याम नायक और राकेश बेदी का गर्मजोशी भरा रिश्ता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से बहुत पहले से था. इनकी दोस्ती मशहूर शो 'श्रीमान श्रीमती' से शुरू हुई थी. दोनों कई हिट फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं. स्वर्गीय घनश्याम नायक ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘इश्क’ जैसी फिल्मों में दिखे थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement