Advertisement

टीवी

दूसरे बेटे 'काजू' के जन्म के बाद फूट-फूटकर रो रहीं भारती सिंह, पति ने पोंछे आंसू, बोलीं- जिंदगी बदल गई

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • 1/8

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन चुकी हैं. 19 दिसंबर को उन्होंने दूसरे बेटे 'काजू' को जन्म दिया. डिलीवरी क बाद भारती पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर रही हैं. 

 

( Photo: Instagram @bharti.laughterqueen)

  • 2/8

भारती ने बताया कि उन्हें बिना किसी वजह बार-बार रोना आ रहा है. अब लेटेस्ट व्लॉग में उनका ब्रेकडाउन होता दिखा. ऐसे में पति हर्ष, भारती को संभालते दिखे. 

 

 (Photo: Screengrab)

  • 3/8

नए व्लॉग में अपनी फीलिंग्स बयां करते हुए भारती रो पड़ीं. उनका ब्रेकडाउन हो गया. भारती अपने आंसू पोंछते हुए बोलीं- मैं अभी रोकर हटी हूं. पता नहीं किस बात का रोना आए जा रहा है, मुझे खुद समझ नहीं आ रहा है.

 

 (Photo: Screengrab)

Advertisement
  • 4/8

भारती आगे बोलीं- सबकुछ सही है घर में, काम करने वाले लोग भी बहुत हैं. हर चीज के लिए घर में बंदा है. पर बैठे-बैठे रोना निकल रहा है. किस बात पर रोना निकल रहा है, समझ ही नहीं आ रहा है. 

( Photo: Instagram @bharti.laughterqueen)

  • 5/8

अपनी परेशानी को आगे बयां करते हुए भारती आगे बोलीं- मुझे खुद समझ नहीं आ रहा है कि मुझे क्यों रोना आ रहा है. मेरे साथ क्या हो रहा है यार. भगवान ने इतनी खुशियां दी हैं. ये पोस्टपार्टम इफेक्ट क्या होता है? 

( Photo: Instagram @bharti.laughterqueen)

  • 6/8

भारती ने आगे व्लॉग में बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी अब पूरी तरह से बदल चुकी है. वो पहले की तरह ट्रैवलिंग बहुत मिस करती हैं. ये बताते हुए भारती फिर से रो पड़ीं. 

 

( Photo: Instagram @bharti.laughterqueen)

Advertisement
  • 7/8

भारती को रोता देख हर्ष ने पत्नी को संभाला. हर्ष ने भारती को गले लगाया, उनके आंसू पोंछे. हर्ष ने फिर कुछ जोक्स क्रैक करके भारती को हंसाने की कोशिश की. 

 

 (Photo: Screengrab)

  • 8/8

भारती को इतने प्यार से संभालने पर फैंस हर्ष की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस हर्ष को बेस्ट हसबैंड बता रहे हैं. दो बेटों का पिता बनने पर हर्ष की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

 

( Photo: Instagram @bharti.laughterqueen)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement