Advertisement

टीवी

डेब्यू फिल्म से अब तक कितना बदला दीपिका-कटरीना-अनुष्का का लुक, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड की दुनिया में एक्ट्रेस खूबसूरती के मामले में एक से बढ़कर एक हैं. उनके ग्लैमर और गॉर्जियस लुक पर सभी फिदा हैं. एक्ट्रेस के फैन फॉलोइंग की बात करें तो वो भी काफी अच्छी है. फैन उनकी हर फिल्म को देखने में काफी दिलचस्पी रखते हैं, लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड में डेब्यू करते समय ये एक्ट्रेस दिखने में काफी अलग थीं. डेब्यू के वक्त और अभी के वक्त की तुलना करें तो उनके चेहरे, किरदार और ग्लैमर में काफी बदलाव देखने को मिला. हम बात कर रहे हैं उन एक्ट्रेस की जिन्होंने अपने गॉर्जियस लुक से सभी दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा अन्य एक्ट्रेस शामिल हैं.

  • 2/7

दीपिका पादुकोण 
दीपिका ने फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 2007 में बड़े परदे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनका लुक बेहद ही अलग था. बदलाव की बात करें तो एक्ट्रेस के लुक के साथ उनके किरदार में भी काफी चेंज देखने को मिला. एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी की शुरुआत में काफी मेहनत की और फैंस के दिलों में जगह बनाई. तब की फैन फॉलोइंग को अब के समय से तुलना करें तो वे काफी कम थी. दीपिका आज सभी की चहेती हैं.  
picture credit: @deepikapadukone   

  • 3/7

कटरीना कैफ
कटरीना कैफ बेहतरीन एक्ट्रेस में से हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने अपने किरदार के साथ अपने लुक्स से भी सभी का दिल जीता है, लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म के वक्त के लुक्स की बात करें तो वो अब के समय से काफी अलग है. उनके स्टाइल में भी काफी चेंज देखने को मिला. आप इसका अंदाजा पिक्चर को देख लगा सकते हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस ने फिल्म बूम से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो साल 2003 में रिलीज की गई थी. 
picture credit: @katrinakaif

Advertisement
  • 4/7

कंगना रनौत 
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जानी मानी अभिनेत्री में से हैं. उन्होंने साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इससे पहले कंगना की कुछ खास पहचान नहीं थी. उनके बदलाव की बात करें तो अभी के मुकाबले एक्ट्रेस काफी डिफरेंट थीं, लेकिन आज की कंगना पूरी तरह बदल चुकी हैं. समय के साथ कंगना में काफी बदलाव आया है. उनका पूरी तरह ट्रांसफोर्मेंशन हो चुका है.
picture credit: @kanganaranaut

  • 5/7

अनुष्का शर्मा 
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू किया था. ये फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनुष्का बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में अनुष्का का लुक काफी सिंपल था और रियल लाइफ में भी उनका लुक काफी कैजुअल दिखाई दिया. उनके बदलाव की बात करें तो अनुष्का अब कैजुअल और कम्फर्टेबले आउटफिट में ज्यादा नजर आती हैं, जो उनपर काफी जचता है. 
picture credit: @anushkasharma

  • 6/7

प्रियंका चोपड़ा 
प्रियंका चोपड़ा ने डेब्यू साल 2003 में किया था. उस वक्त उनके स्टाइल और लुक की बात करें तो वो 2000 के लुक से काफी इंस्पायर था, लेकिन उनके इस 18 साल के फिल्मी करियर ने प्रियंका के कई रूप देखने को मिले. समय के साथ उन्होंने अपनेआप में काफी बदलाव किए. इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रियंका ने अपने लुक को लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.   
picture credit: @priyankachopra

Advertisement
  • 7/7

करिश्मा कपूर 
फिल्म प्रेम कैदी से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस करिश्मा खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने कई सालों तक फिल्मी दुनिया पर राज किया, लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म में करिश्मा का लुक आज के लुक से काफी बदला हुआ है. उनका ये बदलाव फैंस को काफी पसंद आया है.
picture credit: @therealkarismakapoor

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement