अरनब गोस्वामी की शिकायतों का ट्विंकल ने ऐसे दिया जवाब!

ट्विंकल खन्ना हमेशा किसी ना किसी मुद्दे पर लोगों पर फनी ट्वीट्स या कमेंट्स करती रहती हैं. इस बार उन्होंने अरनब गोस्वामी पर निशाना साधा है.

Advertisement
ट्विंकल खन्ना और अरनब गोस्वामी ट्विंकल खन्ना और अरनब गोस्वामी

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

ट्विंकल खन्ना अपने फनी कमेंट्स के लिए जानी जाती हैं. इस बार ट्विकंल ने एक्स एंकर और रिपब्लिक टीवी के को-फाउंडर अरनब गोस्वामी पर निशाना साधा है.

दरअसल आजकल अरनब का प्रोमो बहुत फेमस हो रहा है, जिसमें वो अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को खत लिखते दिख रहे हैं. इन प्रोमोज को अरनब के फैन बहुत पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे बहुत शेयर भी किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग इसके विरोध में भी हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अरनब जो सत्ता में नहीं है, उनके खिलाफ ही आवाज उठा रहे हैं.

Advertisement

अक्षय को नेशनल अवॉर्ड से ट्विंकल कनफ्यूज, रोएं या हंसें?

अब अरनब के इन प्रोमोज पर ट्विंकल ने चुटकी लेते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी नितारा चेहरे पर मास्क लगाकर हाथ में प्लास्टिक का क्लीवर लेकर घूम रही हैं और कह रही हैं कट, कट, कट. ट्विंकल ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है, खत लिखने के बजाय अरनब को अपने अगले वीडियो में ये मूव्ज ट्राई करना चाहिए.

 

बता दें कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह अरनब की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और अरनब के खिलाफ बोलने वाले लोगों पर वो लोग जमकर हमला भी करते हैं. अब देखना होगा कि क्या ट्विंकल भी ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होती हैं या नहीं.

ट्विंकल खन्ना ने योगी आदित्यनाथ को दी गैस निकालने की सलाह

Advertisement

काम की बात करें तो ट्विंकल ने मिसेज फनीबोन्स के नाम से नई प्रोडक्शन कंपनी बनाई है, जिसके तहत वो 'पैडमैन' को प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement