उत्तराखंड में सनी लियोनी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

सनी लियोनी को गुरुवार को पेट दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
सनी लियोनी सनी लियोनी

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

सनी लियोनी को गुरुवार को पेट दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें उत्तराखंड के उधम सिंह नजर जिले के बृजेश अस्पताल में भर्ती कराया गया. सनी उत्तराखंड में रिएलिटी शो स्पिल्ट्सविला की शूटिंग कर रही थीं.

उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि उन्हें शनिवार तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. सनी के मैनेजर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनका एपेन्डिक्स का इलाज चल रहा है.

Advertisement

सनी लियोनी के 'लैला' गाने पर सुशांत सिंह का डांस वीडियो, VIRAL

शो से जुड़े सूत्र ने अखबार को बताया, हां, सनी पेट की बीमारी की वजह से अस्पताल में थीं, लेकिन अब वो ठीक हैं. वो डॉक्टरों की देख-रेख में हैं. वो शूटिंग नहीं कर रही हैं.

सनी लियोनी के साथ इतने रुपए देकर कर सकते हैं लंच

सनी उत्तराखंड के रामनगर जिले में शो की शूटिंग कर रही थीं. उनके साथ उनके को-होस्ट रणविजय सिंघ सिंघा भी वहां मौजूद हैं.

सनी तमिल फिल्म 'वीरमहादेवी' में भी नजर आएंगी, जिसमें वो योद्धा के रोल में हैं. फिल्म के लिए वो फीजिकल ट्रेनिंग भी ले रही हैं. वो घुड़सवारी और तलवारबाजी सीख रही हैं.

सनी अपनी जिंदगी पर बनने वाली वेब सीरीज 'करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी' ऑफ सनी लियोनी में भी नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement