बलराज ने लिया वैक्सिंग चैलेंज, हाथ के बाल हटाए तो कॉमेडियन की निकली चीखें

शहनाज गिल को बलराज का मस्ती खोर नेचर और सेंस ऑफ ह्यूमर काफी पसंद आता है. देखना होगा मुझसे शादी करोगे के अंत में शहनाज किस लड़के को शादी के लिए चुनती हैं.

Advertisement
बलराज बलराज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में कॉमेडियन बलराज शहनाज गिल से शादी करने के लिए पहुंचे हैं. उनकी शहनाज संग अच्छी पटती है. लेकिन शो में वे कई लोगों के निशाने पर भी हैं. अब बलराज का एक फनी वीडियो सामने आया है. जहां उन्होंने वैक्सिंग चैलेंज लिया है. हैंड वैक्सिंग के वक्त बलराज की चीखें निकल रही हैं.

वैक्सिंग के वक्त बलराज की निकलीं चीखे

Advertisement

वीडियो में शहनाज गिल के भाई शहबाज और कंटेस्टेंट हीना बलराज के हाथों के बाल हटा रहे हैं. दोनों बलराज के साथ खूब मस्ती मजाक कर रहे हैं. वैक्सिंग करवाते वक्त बलराज काफी डरे हुए दिख रहे हैं. इस बीच वे शहबाज को वैक्स स्ट्रिप हटवाने से रोकते हैं. बलराज हीना को वैक्स स्ट्रिप हटाने को कहते हैं.

अरहान खान की बेवफाई पर सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन, क्या रश्मि देसाई से हुई कोई बात?

इस दौरान बलराज की चीखें जोर से निकलती हैं. तभी शहबाज बलराज की वैक्स स्ट्रिप खींचने की खूब कोशिश करते हैं. पर बलराज बार-बार शहबाज को पीछे धकेलते हैं. दोनों की ये बॉन्डिंग और फन काफी पसंद किया जा रहा है.

तारक मेहता: हिंदी को मुंबई की आम भाषा बताने पर बवाल, मेकर्स को मांगनी पड़ी माफी

Advertisement

वीडयो में बलराज की चीखें सुनकर हिना और शहबाज की हंसी नहीं रुक रही है. बता दें, शो मुझसे शादी करोगे में बलराज को शहनाज संग डेट पर जाने का मौका मिला था. बलराज और शहनाज शो में ही एक-दूसरे को मिले हैं. शहनाज को बलराज का मस्ती खोर नेचर और सेंस ऑफ ह्यूमर काफी पसंद आता है. देखना होगा मुझसे शादी करोगे के अंत में शहनाज किस लड़के को शादी के लिए चुनती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement